सुलतानपुर/-सदर तहसील के 104 लेखपालों को मिला लैपटाप, राजस्व कार्यों में आयेगी तेजी।

0 152

- Advertisement -

सदर तहसील के 104 लेखपालों को मिला लैपटाप, राजस्व कार्यों में आयेगी तेजी।

सुलतानपुर 29 जून, शासन के निर्देश पर राजस्व परिषद की मंशानुरूप जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के दिशा निर्देशन में शनिवार को तहसील सदर में लैपटाप वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने करते हुए कहा कि राजस्व व जनता के कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से लेखपालों को लैपटाप देकर हाईटेक कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी लेखपाल अब त्वरित गति से जनता के कार्यों को निपटायेंगे, जिन्हें लैपटाप संचालन का ज्ञान नहीं है वे निःसंकोच लैपटाप चलाना सीख लें, जिससे सरकार की मंशानुरूप जनता को फायदा मिल सके एवं राजस्व कार्यों में तेजी आ सके।
अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) श्री पाण्डेय ने कहा कि लेखपालों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी कि उन्हें लैपटाप दिये जायें। राजस्व परिषद द्वारा ई-डिस्ट्रिक योजनान्तर्गत सदर तहसील के 104 लेखपालों को आज लैपटाप वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकार की हर योजनाएं जनता के हित के लिए निवास, जाति, आय, पेंशन, प्रमाण पत्रों सहित किसानों द्वारा सरकार की योजनाओं से लाभ लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण, खतौनी सहित अन्य अभिलेखों को लैपटाप के माध्यम से किये जा सकेंगे तथा सभी लेखपाल अपनी-अपनी ड्यूटी को बहुत ही पारदर्शिता के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर रूप से रह कर जन सामान्य के कार्यों को शासन की मंशानुरूप कर सकेंगे। तहसील सदर में लेखपालगण लैपटाप पाकर बहुत ही खुश नजर आये।
उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल ने लैपटाप वितरण कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में सभी लेखपालों को एन्ड्राइड मोबाइल उपलब्ध कराया था। लेखपालों की मांग पर अब लैपटाप शासकीय कार्यों के लिये दी है। लैपटाप से लेखपालगण अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के हित में विभिन्न कार्यों को निपटा सकेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार सदर पीयूष श्रीवास्तव सहित लेखपालगण व तहसील सदर स्टाफ राम खेलावन आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -