सुल्तानपुर-कादीपुर में सीनियर डिवीजन कोर्ट की स्थापना से अधिवक्ताओं में रोष।

0 87

- Advertisement -

कादीपुर में सीनियर डिवीजन कोर्ट की स्थापना से अधिवक्ताओं में रोष

दीवानी न्यायालय से कादीपुर, मोतिगरपुर, दोस्तपुर, अखंडनगर, करौंदीकला थानों के मामले होंगे स्थानांतरित

- Advertisement -

सुलतानपुर, कादीपुर में सीनियर डिवीजन कोर्ट की स्थापना और उच्च न्यायालय के आदेश पर कादीपुर, दोस्तपुर, करौंदीकलां अखण्डनगर और मोतिगरपुर के थानों से संबंधित मामले स्थानांतरित होने पर अधिवक्ताओं में काफी रोष दिखाई दे रहा है !बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के सदस्य व वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता दिनेश कुमार वर्मा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभी कादीपुर, दोस्तपुर, मोतिगरपुर अखंडनगर, करौंदीकला के थानों के मामले स्थानांतरित किए जा रहे हैं, कल जगदीशपुर, अमेठी, कमरौली,पीपरपुर मुंशीगंज और बाजारशुकुल व रामगंज थानों के मामले भी हस्तांतरित कर दिए जाएंगे ! नव सृजित थाना शिवगढ़ एवं लम्भुआ में न्यायालय बनने के साथ यहां भी वही हाल होना लगभग तय है। ऐसे में अधिवक्ताओं के साथ साथ वादकारियों व खुद शासन को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ! लेकिन इसके बावजूद आखिर ऐसी क्या बात है कि सरकार और उच्च न्यायालय दोनों मिलकर ऐसा करने पर तुले हैं ! इसके पीछे उनकी एक मात्र मंशा

*सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित कार पलटी। हादसे में कार सवार पांच घायल।*

सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित कार पलटी। हादसे में कार सवार पांच घायल।