रोटरी क्लब सुलतानपुर की तरफ से मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में 22 यूनिट का किया गया रक्तदान

0 81

- Advertisement -

22 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

आज दिनांक 1 जुलाई को रोटरी क्लब सुलतानपुर की तरफ से मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में 22 यूनिट का रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान केवल रक्त का दान ही नहीं अपितु जीवनदान है। आपके रक्त से आप कइयों का जीवन बचा सकते हैं। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय केसरवानी ने बताया कि रोटरी सदस्यों ने इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व 22 यूनिट रक्तदान हुआ। रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन वेद जायसवाल ने बताया कि रोटरी क्लब सदैव सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। रक्तदान भी
उन्हीं में से एक है। वर्ष में रोटरी द्वारा अनेकों बार समय समय पर रक्तदान
शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में रोटरी क्लब की महिला सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व कई यूनिट रक्तदान किया। डिस्ट्रिक्ट के उप मंडलाध्यक्ष रो संदीप कुमार ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में क्लब के *रक्तदान कार्यक्रम के प्रमुख नीरव पांडेय जी ने 59 वीं बार, सागर तिवारी ने 50 वीं बार, संजय केसरवानी ने 22 वीं बार, प्रशांत सरन ने 14 वीं बार व मैंने स्वयं 18 वीं बार रक्तदान किया*। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के उप मंडलाध्यक्ष रो. संदीप कुमार ने सभी रक्तदानियों को शुभकामनाएं व आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर आर के मिश्रा ने क्लब की सराहना की। रोटरी क्लब की तरफ से पूर्व अध्यक्ष रो. नीरव पांडेय, डॉक्टर रवि त्रिपाठी , डॉ अभिषेक पांडेय,
रो. अलंकार टंडन, रो तपन टंडन, रो शिप्रा टंडन, रो अजीत अग्रहरि,रो. सागर तिवारी, रो. प्रशांत सरन, सुविधा पांडेय सहित अनेकों सदस्य व रोटेरियन दिल से रमेश कुमार, सूरज आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-जुलाई के प्रथम शनिवार को तहसील बल्दीराय में सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सीडीओ और एसपी ने सुनी फरियाद।*

सुलतानपुर-जुलाई के प्रथम शनिवार को तहसील बल्दीराय में सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सीडीओ और एसपी ने सुनी फरियाद।