सुलतानपुर-राज्य पक्षी सारस की गणना का कार्य शुरू, वन विभाग की टीम ने गोविंदपुर झील  में किया राज्य पक्षी सारस की गणना शुरू।

0 93

- Advertisement -

राज्य पक्षी सारस की गणना का कार्य शुरू

वन विभाग की टीम ने गोविंदपुर झील  में किया राज्य पक्षी सारस की गणना

- Advertisement -

सुलतानपुर । दाम्पत्य प्रेम के प्रतीक राज्य पक्षी सारस की गणना का कार्य डीएफओ आरके त्रिपाठी के नेतृत्व में सोमवार 26 जून से शुरू हो गई है। सबसे पहले डीएफओ की टीम ने बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कूड़ेभार -हलियापुर मार्ग स्थित गोविंदपुर झील पर पहुंचकर  राज्य पक्षी सारस की गणना का कार्य शुरू किया । सारस पक्षी की गणना का कार्य प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक एवं सायं 4 बजे से 6 बजे तक किया जायेगा। यह जानकारी डीएफओ आरके त्रिपाठी ने दी । 
                डीएफओ आरके त्रिपाठी ने बताया कि जिले में ग्रीष्मकालीन  दो दिवसीय राज्य पक्षी सारस की गणना सोमवार 26 जून से शुरू हो गई है । उन्होंने बताया कि सारस पक्षी की गणना में वन विभाग के सभी अधिकारी- कर्मचारी  सुबह 6:00 से गणना कार्य में जुट गए थे । सारस पक्षी की गणना में गणमान्य नागरिकों, छात्र- छात्राओं सहित सभी का सहयोग मांगा गया है । डीएफओ श्री त्रिपाठी ने बताया कि हर साल दो बार ग्रीष्मकालीन का शीतकालीन सारस पक्षी की गणना की जाती है । जिले में 26 जून से सारस पक्षी की गणना का कार्य शुरू हो गया है । उन्होंने बताया कि सारस पक्षी की गणना का कार्य प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक तथा सांय 4:00 से 6:00 बजे तक किया जा रहा है ।

*सुलतानपुर-बल्दीराय थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति कमेटी की हुई बैठक*

सुलतानपुर-बल्दीराय थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति कमेटी की हुई बैठक