सुलतानपुर-रेलवे स्टेशन व अस्पतालों में भोजन से वंचित भूख से बेहाल यात्रियों के लिए संगठन द्वारा मुफ़्त खाना किया गया वितरण।

0 54

- Advertisement -

सुल्तानपुर 22 जून 2023 को जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान में निःशुल्क रसोई के अंतर्गत प्रत्येक बृहस्पतिवार को स्वशाषी राज्य मेडिकल कालेज एव जिला चिकित्सालय ,जिला महिला अस्पताल परिसर में मरीजो उनकी देखरेख करने वाले तीमारदारों तथा रेलवे स्टेशन पर भोजन से वंचित भूख से बेहाल यात्रियों की भूख मिटाने के लिए संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में मुफ़्त खाना वितरण किया जाता है।बृहस्पतिवार को देर शाम जिले के डिप्टी सी एम ओ डॉ लाल जी एव फिजीशियन डॉ अविनाश गुप्ता ने मुफ़्त भोजन की थाली देकर शुभारम्भ किया।डॉ लाल जी और डॉ अविनाश गुप्ता ने जरूरतमन्दों को मुफ़्त खाना खिलाने की मुहिम को सराहना करते हुए कहा कि निर्बल वर्ग के पेशेंट को शासन की ओर भोजन मुहैया कराया जाता है लेकिन उनकी देख रेख करने वाले अटेंडर के लिए निःशुल्क भोजन अमृत समान है।
संघ के वरिष्ठ प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य अभी गुरुवार को किया जा रहा है।संघ के कोष में पर्याप्त बजट और राशन सामग्री की अतिरिक्त व्यवस्था होने पर ।सप्ताह में दो दिन निःशुल्क भोजन वितरण करने पर विचार किया जाएगा।
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि साप्ताहिक निःशुल्क रसोई के मीनू में अरहर की दाल,आलू सोयाबीन की सब्जी रोटी चावल की स्वादिष्ट भोजन की 300 थाली तैयार की गई थी।
प्रमुख सहयोगियों में समाजसेविका नफीसा बानो ,अल्लन खान ,डॉ शादाब,हाजी गुलशेर फर्नीचर,राशिद खान ,लईक अहमद,माता प्रसाद जायसवाल, राज कुमार यादव,बैज नाथ प्रजापति, राजीव मौर्य,संतोष चौरसिया,सिकन्दर वर्मा,चुन्ने,इस्लाम खान पप्पू,इमामुद्दीन,आदि रहे। बच्चों में अजलान,यूसुफ,रिफ़त, हुमैरा ने भी अपने हिस्से का योगदान दिया।

*सुल्तानपुर-कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन बने योगेंद्र सिंह। दी जा रही हैं बधाइयाँ।*

- Advertisement -

सुल्तानपुर-कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन बने योगेंद्र सिंह। दी जा रही हैं बधाइयाँ।