सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में कई गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 57

- Advertisement -

*प्रेस नोट संख्या-170*
*दिनांक- 22.06.2023*
*जनपद सुलतानपुर*

*पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।*

- Advertisement -

*थाना गोसाईगंज*
दिनांक 22.06.2023 को प्र0नि0 श्री राघवेन्द्र प्रताप रावत मय हमराह पुलिस बल के साथ मु0अ0स0 274/2023 धारा 498-ए,304बी भा0द0वि व ¾ डी0पी एक्ट मे वांछित अभि0 लालबहादुर पुत्र सुकई नि0ग्राम बरुई थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर उम्र 21 वर्ष को माधवपुर छतौना के पास से 10.30 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया

गिरफ्तार अभि0-
1. लालबहादुर पुत्र सुकई नि0ग्राम बरुई थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर उम्र 21 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्र0नि0 श्री राघवेन्द्र प्रताप रावत
2. का0 भुपेन्द्र सिंह
3. का0 राहुल यादव
4. का0 सुनील कुमार
5. म0का0 आकांक्षा पटेल

*थाना कोतवाली देहात*
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत बकरी चोरी से संबंधित क्रमश; मु0अ0सं 211/2023 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 230/2023 धारा 379 भादवि. के अपराध मे संलिप्त अभियुक्तगण 1- विवेक पुत्र बनवारी हरिजन नि0सासापुर थाना को0देहात जनपद सुलतापुर 2- आशीष पुत्र रामजियावन हरिजन निवासी ग्राम बसहवा बुद्धिमिसिर का पुरवा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर 3- मो0 आजाद पुत्र मो0 फरियाद अली निवासी रामपुर हनुमानगंज थाना को0देहात जनपद सुलतापुर 4- शुभम पुत्र काशीराम हरिजन निवासी अग्रेसर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को चोरी के एक राशि बकरा एवं अपराध मे प्रयुक्त मो0 साईकिल वाहन संख्या यू0पी0 44 बी0एफ0 8188 तथा चोरी करके बेची गई बकरी से प्राप्त हिस्से से बचे 1200 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया ।
बरामदगी –1- एक राशि बकरा
2- 1200 रूपये नकद
3- अपराध मे प्रयुक्त मोटर साईकिल वाहन संख्या यू0पी0 44 बी0एफ0 8188
गिरफ्तारी टीम – 1- उ0नि0 श्री अब्दुल कादिर खान
2 उ0नि0 श्री प्रवीण मिश्रा
3. कां0 आलोक पाल
4.का. अक्षय शुक्ला
5. का.सन्तोष यादव

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर से 05, थाना शिवगढ़ से 01, थाना कुडवार से 02, कुल 08 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

*सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के हवाई पट्टी (रनवे) का डीएम व एसपी पहुंचे।*

सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के हवाई पट्टी (रनवे) का डीएम व एसपी पहुंचे।