सुलतानपुर-पहले ही प्रयास में प्रधान के बेटे ने नीट की परीक्षा में पाई सफलता, घर में बधाई देने वालों का लगा तांता ।

हासिल किए 570वीं रैंक।राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कांपा गांव निवासी प्रधान व भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मेंद्र तिवारी के बेटे नृपेन्द्र तिवारी

0 1,507

- Advertisement -

सुल्तानपुर- पहले ही प्रयास में प्रधान के बेटे ने नीट की परीक्षा में पाई सफलता, हासिल किए 570वीं रैंक।राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कांपा गांव निवासी प्रधान व भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मेंद्र तिवारी के बेटे नृपेन्द्र तिवारी ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। नृपेन्द्र तिवारी ने अपने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है। अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनेगा। सफलता के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है।नीट परीक्षा में उसने 720 में से 570 अंक प्राप्त किए।नृपेन्द्र तिवारी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, पिता धर्मेंद्र तिवारी, माता नीलम तिवारी,दादी पूर्व प्रधान साबरमती और चाचा सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र तिवारी को दे रहे हैं।