सुलतानपुर-नीट की परीक्षा में कोमल सोनी, प्रतिमा मौर्या ने 600 से अधिक अंक लाकर जिले का नाम किया रोशन।
सुल्तानपुर शहरकै दरियापुर में पढ़ने वाली छात्रा कोमल सोनी पिता राजमणि सोनी निवासी शास्त्री नगर व प्रतिमा मौर्या निवासी कोइरीपुर ने नीट की परीक्षा में 600 से अधिक अंक लाकर सफलता हासिल की* दोनो ने जिले का नाम रोशन किया।