सुलतानपुर-निशुल्क जल सेवा शिविर का शुभारंभ किया शुभारंभ, कहा जल ही जीवन है -आनंद सावरण

0 173

- Advertisement -

*जल ही जीवन है :आनंद सावरण*
*निशुल्क जल सेवा शिविर का शुभारंभ*

सुल्तानपुर जंक्शन पर स्काउट गाइड सुल्तानपुर के बच्चों ने आज यात्रियों की सुविधा के लिए निशुल्क जल सेवा शिविर का आयोजन किया यह शिविर जिला संस्था सुल्तानपुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष भीषण गर्मी में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए विकट गर्मी में उन्हें पानी पिलाने के लिए किया जाता है इस जल सेवा शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि श्री आनंद सावरण चेयरमैन अद्वैत फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन जमोली कूरेभार व स्टेशन मास्टर श्री बी०एस० मीना व द्वारा फीता काटकर किया गया श्री आनंद सावरण ने कहा कि जल ही जीवन है तथा स्काउट गाइड के द्वारा जो यह पुनीत कार्य किया जा रहा है इस पुनीत कार्य के लिए हम जिला संस्था को बधाई देते हुए इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और आगे जब भी स्काउट गाइड जो भी कार्यक्रम होगा उस कार्यक्रम में हमारा निरंतर सहयोग रहेगा तथा इस कार्यक्रम मे ट्रस्ट की तरफ से 5100/- की सहयोग राशि भी दी गई। इस मौके पर अद्वैत फाउंडेशन के एच आर मैनेजर अनूप मिश्र व आरपीएफ प्रभारी श्री मनोज कुमार, श्री दिनेश प्रताप सिंह जिला कमिश्नर स्काउट, प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज भरखरे, शिरडी आर०पीo शुक्ला रिटायर्ड जिला जज, डॉक्टर आरपी सिंह रिटायर्ड निदेशक स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश शासन श्री दीप सिंह वार्ड पार्षद नंबर 5 , श्री विनोद सिंह, श्रीमती जया सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति
जया सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनकी टीम के साथ श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती ज्योति सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट गाइड
श्री गौरव सिंह, श्रीमती कांति सिंह जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड, महेंद्र वर्मा वीर विक्रम सुभाष विश्वकर्मा निखिल निखिल शशि कविता रेनू ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट गाइड के साथ राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर, सर्वोदय इंटर कॉलेज लंभुआ, श्रीमती मर्यादि इंटर कॉलेज बरौसा के स्काउट गाइड ने अपना सहयोग प्रदान दिया।

- Advertisement -