सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 150

- Advertisement -

*प्रेस नोट संख्या-159*
*दिनांक- 10.06.2023*
*जनपद सुलतानपुर*

*पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।*

- Advertisement -

*थाना दोस्तपुर*
थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 80/2023 धारा 376/506IPC व 3 (2) (v) sc/st ACT व3/4 P.ACT एक्ट सें सम्बधित अभियुक्त इस्लाम अली s/o नसीरूद्दीन निवासी सुरहुरपुर थाना दोस्तपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया गया।

*थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर तियरी मोड़ पर सें मु0अ0सं0 255/2023 धारा 3/5ए/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व 429 भा0द0वि0 सें सम्बंधित तीन अभियुक्त 1. मो0 एहसान पुत्र मो0 असलम निवासी ग्राम तियरी थाना गोसाईगज जनपद सुलतानपुर 2. जुल्फकार पुत्र फारूख निवासी फरीदीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर 3. मनीष साहू पुत्र ओम साहू निवासी 761 महाराजपुर थाना महाराजपुर जिला कानपुर नगर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से भैस की खाल , गौवंश की खाल, जामा तलाशी लेने पर 20760 रुपये व एक अदद डीसीएम वाहन बरामद किया गया । अभि0गण उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:*-
1. उ0नि0 गुलाब चन्द्र पाल
2. हे0का0 वासुदेव यादव
3. का0 संदीप कुमार
4. का0 विकास यादव
5. का0 विशाल जायसवाल

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ से 10, थाना धम्मौर से 04, थाना देहात से 03, *कुल 17 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने* के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

*मन को द्रवित करने वाला शोसल मीडिया पर वायरल हुआ एक ग्रामीण का अपने क्षेत्र की सड़क की व्यथा,लिखा है कि “ऊंट की सवारी और कमर की बीमारी दोनों का मजा देती है यह सड़क”।*

मन को द्रवित करने वाला शोसल मीडिया पर वायरल हुआ एक ग्रामीण का अपने क्षेत्र की सड़क की व्यथा,लिखा है कि “ऊंट की सवारी और कमर की बीमारी दोनों का मजा देती है यह सड़क”।