अयोध्या/-सीएमओ ने औचक किया निरीक्षण,जाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर का हाल
सीएमओ अयोध्या ने औचक किया निरीक्षण,
जाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर का हाल
संविदा महिला चिकित्सक सहित करीब एक दर्जन स्टाफ मिला गैरहाजिर,
1दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
22 जून 2019
ग्रामीण अंचल के मरीजों के इलाज का एकमात्र प्रमुख सहारा “सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर की हालत बद से बदतर” स्थिति में होने को संज्ञान में लेते हुए “सीएमओ अयोध्या डॉ हरिओम श्रीवास्तव” ने शनिवार सुबह 8:00 बजे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया जिसमें सबकुछ उनको बदतर स्थिति में ही मिला। महिला संविदा चिकित्सक डॉक्टर अंजली गुप्ता सहित आठ स्वास्थ्य कर्मी मिले गए हाजिर, सीएमओ ने किया अनुपस्थित कहा कि 1 दिन का वेतन भी काटा जाएगा।अस्पताल में कोई चिकित्सक मौके पर नहीं मिला मरीज इंतजार कर रहे थे।अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को देखकर उनसे बात किया, मरीजों ने भी अस्पताल में हो रही लापरवाही की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बेबाक अंदाज में किया।सीएमओ ने साफ सफाई पर भी गहरी नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मियों को अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने की नसीहत दिया तथा अस्पताल में मौजूद मशीनों एवं दवा भंडारण का भी जायजा लेते हुए कहा कि जो भी दवाएं कम हो उसकी लिस्ट बनाकर मुख्यालय भेजा जाए जिससे अतिशीघ्र स्वास्थ्य केंद्र पर दवा मिल सके।सीएमओ के औचक निरीक्षण से जहां अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा और वरिष्ठ चिकित्सकों के हाथ-पांव भूल गए!
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या डॉक्टर हरिओम श्रीवास्तव ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए सभी चिकित्सक समय पर अस्पताल पहुंचे और मरीजों के इलाज में तथा दवा वितरण में कोई लापरवाही न बरतें।वहीं अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों एवं उनके तीमारदारों को यह आशा जगी है कि सीएमओ के निरीक्षण और फटकार से शीघ्र ही चिकित्सक अपने “तय समय” पर अस्पताल पहुंचकर इलाज करना प्रारंभ करेंगे।