सुलतानपुर-जरूरतमंदों की सेवा ही सर्वोत्तम सेवा है”- प्रो.अंग्रेज सिंह

0 42

- Advertisement -

“जरूरतमंदों की सेवा ही सर्वोत्तम सेवा है”- प्रो.अंग्रेज सिंह
सुलतानपुर समाचार- गनपत सहाय पी.जी कॉलेज पयागीपुर सुलतानपुर में आज दिनांक 17 मई 2023 को आयोजित इंटरनेशनल डे ऑफ,आर्ट ऑफ गिविंग (AOG) कार्यक्रम के तहत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह ने कहा कि समाज में जरूरतमंद लोगों की सहायता और सम्मान ही सर्वोत्तम मानव सेवा है उन्होंने कहा कि इस भौतिकता वादी जीवन में मानवीय मूल्यों का क्षरण हुआ है,सम्मान के साथ जरूरत मंदों की जिंदगी में खुशी लाना महत्वपूर्ण है जिसके लिए हमें “देने की कला सीखनी” होगी।प्रो. सिंह ने कहा कि समतावादी समाज की स्थापना के लिए हम सभी को अपने आस-पास के गरीबों,असहाय लोगों तथा जरूरतमंदों की मदद को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो.मोहम्मद शमीम ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है दूसरों की मदद करने में आत्मिक खुशी और संतोष की अनुभूत होती है।इस कार्यक्रम में प्राचार्य ने महाविद्यालय के कर्मचारियों क्रमशः बाबूराम यादव,रामलाल रामअचल वर्मा,रामसूरत, रवि सिंह,रामअचल पाल,श्याम बाबा,अशोक मिश्र,प्रेमचंद,पंचम मौर्य,किरन मौर्य,श्रीमती विमला पाल,अनीता गुप्ता,श्रीमती इसराजी,श्रीमती इंद्रावती,गौरव तिवारी,राजेंद्र तिवारी,अनिल पाठक,बल्ले,घनश्याम तिवारी, रियाज अहमद,कपिल देव तिवारी इत्यादि का माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के दर्जनों प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*सुलतानपुर-लापरवाह डाक्टर ने ले ली मरीज की जान,लगा आरोप।*

 

- Advertisement -

सुल्तानपुर-पुलिस समाचार/- जनपद की पुलिस ने आज क्या की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

https://kdnewslive.in/?p=443