सुल्तानपुर-पुलिस समाचार/- जनपद की पुलिस ने आज क्या की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट
पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर पुलिस
1. आज दिनांक 21.06.2019 को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा पुलिस कार्यालय सुल्तानपुर में जनता की समस्यओ को सुना गया व को उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को आज 44 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 7 प्रार्थना पत्रो पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया व शेष प्रार्थन पत्र के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को जांच के आदेश दिये गये।
2. आज दिनांक 21.06.2019 को सडक सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई । साथ ही लोगो को यातायात नियमो का पालन करने से होने वाली से सुरक्षा की जानकारी दी गई ।
3. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना दोस्तपुर से 03, थाना चांदा से 03, थाना अखण्डनगर से 09,थाना करौंदीकला से 04, थाना हलियापुर से 02 ,थाना जयसिंहपुर से 09, थाना कुडवार से 04,थाना गोसाईगंज से 03, थाना मोतिगरपुर से 01,थाना लम्भुआ से 02, थाना महिला से 01 कुल 41 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।
थाना लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1.मुन्ना पुत्र साधुराम निवासी भट्टा थाना लम्भुआ सुलतानपुर को 20 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 386/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम 2.आशीष मिश्रा पुत्र माता प्रसाद नि0 चिनहट थाना चिनहट जनपद लखनऊ को 20 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 387/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम
थाना को0नगर
पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1.प्रेम कुमार पुत्र बाबूलाल चौहान नि0 पिपरी थाना हलियापुर, मु0अ0स0 648/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम 2. ऋषिकेश यादव पुत्र विजय कुमार यादव नि0 भतौता थाना को0नगर सुलतानपुर को 2 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 449/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम
यातायात
आज दिनांक 21.06.2019 पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये चस्पा चलान अभियान में खड़ी वाहनों के खिलाफ 56 वाहनो का चस्पा चालान व बिना हेलमेट तीन सवारी 36 वाहनों का चलान व 16 वाहनों से 7600रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर किया गया ।