अमेठी-सामन्जस्य एवं शांति पर आधारित जिला युवा सम्मेलन का आयोजन
अमेठी।सामन्जस्य एवं शांति पर आधारित जिला युवा सम्मेलन का आयोजन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा सामंजस्य एवं शांति के लिए योग विषय पर जिला युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रभारी मंत्री श्री मोहसिन रजा व जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि युवा नेतृत्व द्वारा विकास एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है, आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ नहीं मिल रहा है, उन्होंने मौजूद युवाओं को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी गौरीगंज अमित कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश सिंह ने किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ आराधना राज नेहरू युवा केंद्र ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में 300 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया