अमेठी।धूम-धाम से मनाया गया पांचवा अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस
अमेठी।धूम-धाम से मनाया गया पांचवा अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस
चंदन दुबे की रिपोर्ट
योग करने से होता है शारीरिक व मानसिक विकास-प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सूचना इलेक्ट्रॅानिक्स मुस्लिम वक्फ एवं हज मोहसिन रजा की अध्यक्षता में पांचवा अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस मानाया गया।
इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि योग भारत की पुरानी संस्कृति है, जिसको पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फैलाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।उन्होंने कहा कि योग का किसी जाति व धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, योग करने से मांनसिक के साथ-साथ शारीरिक विकास होता है।
उन्होंने कहा कि योग एक ऐसा साधन है, जिससे शरीर स्वस्थ्य रहता है। इसी क्रम में आज पूरे देश के साथ-साथ जनपद मे भी पांचवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
अमेठी जिला मुख्यालय के गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सम्पूर्ण जनपदीय अधिकारियों व विद्यालय के छात्र/छात्राओं सहित आम लोगों के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 राम मनोहर मिश्र ने कहा कि हमें योग प्रतिदिन करना चाहिए क्योंकि योग करने से शारीरिक, मानसिक विकास होता है ,उन्होंने कहा कि हमें योग को एक दिनचर्या के रूप में रखना चाहिए।योग दिवस के दौरान जनपद के अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी गारीगंज, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी वनाधिकारी सहित समस्त अधिकारियों ने योग किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा लोगों को योग के विभिन्न आसान बताये गये।
पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपद के विभिन्न तहसीलों व ब्लाको में मनाया गया जिसमें प्रशिक्षकों ने बच्चों व आम लोगों को योगा के आसन कराकर योग कराया। योग दिवस को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने सुबह जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचकर वहां पर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्यक्रम के दौरान डाक्टरों की टीम, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रही।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी को धन्यवाद दिया।