युवक के अपहरण मामले में सुल्तानपुर हलियापुर मार्ग ग्रामीणों ने किया जाम।
- Advertisement -
सुल्तानपुर बीती रात का मामला।
युवक के अपहरण मामले में सुल्तानपुर हलियापुर मार्ग ग्रामीणों ने किया जाम। महिलाएं बैठी सड़क पर पुलिस अफसर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाने के लिए पहुंचे मौके पर । कुड़वार थाना क्षेत्र के भदहरा गांव से जुड़ा मामला। 1 दिन पूर्व दोनों पक्षों में हुई थी मारपीट। गायब युवक लंबे समय से कर रहा था सेना में भर्ती की तैयारी। एसपी सोमेन वर्मा बोले, जाम खुलवाने के लिए लगाए गए पुलिस अफसर।
- Advertisement -
सुलतानपुर-बच्चे देश का भविष्य इनका जीवन सँवारें-सरिता यादव।