सुलतानपुर में निकाय चुनाव में आप पार्टी ने उड़ाई आदर्श आचार संहिता की धज्जियां,डीएम ने लिया एक्शन।

0 176

- Advertisement -

सुलतानपुर में निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई, प्रचार करने के लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा संदीप शुक्ला की तरफ से शनिवार को निकाला जुलूस निकाला गया जिसमे नाबालिग बच्चे प्रचार प्रसार कर रहे थे,यह फोटो और वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गया। जुलूस में नाबालिग बच्चे झंडा लेकर नारा लगा रहे थे, बच्चों द्वारा इस तरफ प्रचार करवाना चर्चा का विषय बना। जबकि बीते दिनों डीएम जसजीत कौर ने किशोर बच्चों को चुनाव में प्रचार प्रसार ना करने नहीं चेतावनी भी जारी की थी।आम आदमी पार्टी की तरफ से नाबालिक बच्चों के वायरल हो रहे फोटो वीडियो को संज्ञान लेते हुए डीएम जसजीत कौर ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर एसडीएम सदर व सीओ सिटी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच में नाबालिक बच्चों का प्रचार प्रसार में उपयोग पाया गया तो प्रशासनिक अधिकारी एफ आई आर दर्ज कराएंगे और मुझे अवगत कराएं। डीएम की तरफ से प्रकरण को संज्ञान में लेने से आम आदमी पार्टी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

- Advertisement -


निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उड़ाई आदर्श आचार संहिता की धज्जियाँ,डीएम हुई सख्त।