आखिरकार बीस हजार के इनामियाँ हिस्ट्रीशीटर को सुलतानपुर पुलिस ने दबोचा, देखे रिपोर्ट।
प्रेस नोट संख्या-126
दिनांक- 01.05.2023
जनपद सुलतानपुर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा 20000 रुपये के इऩामियां वारण्टी/वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक धम्मौर श्याम सुन्दर मयहमराह पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष्य में मु0अ0सं0 247/15 धारा 307/504 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त NBW व / इनामिया(20,000) / वांछित अभियुक्त हैदर अब्बास उर्फ गब्बर पुत्र सदरूल हसन निवासी ग्राम मनियारपुर थाना कुडवार वर्तमान पता बन्धुआ कलां जनपद सुलतानपुर जो थाना बंधुआकला जनपद सुलतानपुर का हिस्ट्रीशीटर है जो काफी समय से फरार चल रहा था जिसका थाना स्थानीय से 20000 रूपये का इनामिया घोषित हुआ था तथा अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा वारण्ट जारी हुआ था जिसको आज दिनांक 01.05.2023 को बनकेपुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया
नाम पता अभियुक्तः– हैदर अब्बास उर्फ गब्बर पुत्र सदरूल हसन निवासी ग्राम मनियारपुर थाना कुडवार वर्तमान पता बन्धुआ कलां जनपद सुलतानपुर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
क्रम सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
- 90/2019 आयुध अधि0 1959 धारा 25 थाना धम्मौर
- 92/2019 419/420/467/468/471 भादवि थाना धम्मौर
- 93/2019 115 भादवि थाना धम्मौर
- 62/2016 143/504/506 भादवि गोसाईगंज
- 551/2017 392भादवि कुड़वार
- 239/2016 504/506 भादवि को0नगर
- 0029/2016 3/25 आर्म्स एक्ट गोसाईगंज
- 0531/2017 307 भादवि को0नगर
- 296/2017 3/25 आर्म्स एक्ट व 398/401/419/420/467/468 भादवि कुडवार
- 297/2017 41/411/419/420/467/468 भादवि कुडवार
- 0027/2016 120बी/302/34 भादवि गोसाईगंज
- 0009/2018 2,3(1) उ0प्र0 गिरो0समाज वि0क्रियाकलाप अधि0 कुड़वार
- 298/2017 3/25 आर्म्स एक्ट कुड़वार
- 0203/2016 504/506 भादवि को0नगर
- 0131/2016 2/3 उ0प्र0गिरोह बन्द एव समाज विरोधी क्रियाकलाप ( निवारण ) अधि0 1986 गोसाईगंज
- 247/15 307/504 भादवि धम्मौर
गिरफ्तारी करने वाली टीमः–
1.उ0नि0 सर्वेश कुमार विमल
2.का0 विक्रान्त कुमार,
- का0 संजय यादव
4.का0 हिमांशु कुमार
सुलतानपुर-अबैध स्मैक के साथ पुलिस ने रेलवे क्रासिंग के पास से अभियुक्त को किया गिरफ्तार।