सुलतानपुर-पयागीपुर फ्लाईओवर से ट्रक चोरीकांड का सीसीटीवी फुटेज खोलेगा राज

0 98

- Advertisement -

सुलतानपुर-पयागीपुर फ्लाईओवर से ट्रक चोरीकांड का सीसीटीवी फुटेज खोलेगा राज

सुल्तानपुर। जिलामुख्यालय के पयागीपुर पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत उपाध्याय ट्रांसपोर्ट के सामने खड़ा ट्रक बीते सप्ताह (संख्या यूपी 44 टी 4386) चोरों ने उड़ा दिया था। ट्रक मालिक विनय कुमार सिंह (निवासी ग्राम-कबरी) ने पयागीपुर चौकी पुलिस को सूचना दी लेकिन वाहन का कुछ अता-पता न चल सका।आखिरकार वाहन स्वामी ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है। जिसपर शहर कोतवाल रामाशीष उपाध्याय ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक मृदुल मयंक पांडेय को सौंप दी। चौकी प्रभारी मृदुल पांडे का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द चोरी का राजफाश किया जाएगा। फ्लाईओवर पर ट्रक छोड़ कर घर चले जाने की वजह से यह घटना हुई थी।

- Advertisement -

सुलतानपुर निकाय चुनाव को लेकर आनन फानन में पहुँचे कमिश्नर और महानिरीक्षक,ली बैठक,कहा की किसी भी स्थल पर ना दिखाई दे ईट पत्थर।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


निकाय चुनाव को लेकर आनन फानन में पहुँचे कमिश्नर और महानिरीक्षक,कहा की किसी भी स्थल पर ना दिखे ईट पत्थर।