यूपी-सुलतानपुर/-बीच बाजार में रोड़ मे खुला है पुलिया का होल, आये दिन हो रहा है हादसा,विभाग बना है मौन,तहसील जैयसिंहपुर के बनी बाजार का मामला

जैयसिंहपुर के बनी बाजार में पुलिया का टूटा है पुल,खुला है बीचों बीच होल

0 222

- Advertisement -

दोस्तपुर-बीच रोड़ मे खुला है पुलिया का होल, आये दिन हो रहा है हादसा,विभाग बना है मौन,तहसील जैयसिंहपुर के बनी बाजार का मामला
रिपोर्टर- राम सहाय

सुल्तानपुर जिले की तहसील जैयसिंह पुर व थाना दोस्तपुर के अंतर्गत बनी बाजार में लोंगो का आना-जाना दुर्लभ हो गया है बीच सड़क में पुलिया की पाईप टूटने की वजह से आये दिन उस स्थान पर हादसा होता रहता है और इसी कारण से उस रास्ते से लोग गुजरते हैं तो डर बना रहता हैं, वहां के लोगों का कहना है कि इसी रास्ते से कई बार सांसद और विधायक गुजरे लेकिन किसी ने इस पुलिया पर ध्यान नहीं दिया है और कई लोग इस टूटी हुई पुलिया में हादसे की शिकार हो रहे हैं आए दिन किसी भी व्यक्ति का गिरकर हाथ टूटना तो किसी व्यक्ति का पैर टूटना यादि जरा सा निगाह चूक गया तो गाड़ी से जाने वाले व्यक्ति पुलिया के गड्ढे में गिर जाते है और यहां पर किस तरह से बल्ली लगाकर लोगों को संकेत किया गया है कि यह स्थान दुघर्टना क्षेत्र हैं वरना पुलिया के गड्ढे में गिर जाएंगे ।

- Advertisement -


इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग व नहर विभाग को दिया लेकिन नतीजा सिफर।
लोगों का बताया कि 6 महीने से ऊपर हो गया पुलिया टूटी अभी तक इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है।