शुरू हो रहे संचारी रोग अभियान के तहत बोले सुलतानपुर डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल,सफाईकर्मियों की मिल रही शिकायत पर नया सॉप्टवेयर बन कर तैयार, होगी कार्यवाही।

0 793

- Advertisement -

प्रदेश में एक अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। इसके बाद 17 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें मुख्य सचिव को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव के साथ समन्वय बैठक करें।संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों का जायजा लें। इसी मामले को लेकर सुल्तानपुर जनपद के जिला पंचयात राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने के.डी न्यूज़ यूपी से भेंटवार्ता के दौरान बताया की वर्तमान ने विभाग कई योजनाओं पर काम कर रहा है अप्रैल माह में संचारी रोग अभियान चलाने वाले है,

8

- Advertisement -


गाँवो से आ रही सफाईकर्मियों की शिकायतों पर बोले डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल, नया सॉप्टवेयर तैयार,होगी अब कार्यवाही।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत
साफ सफाई एवं जलभराव निस्तारण की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा। विद्यालयों में रोगों से बचाव तथा रोकथाम के लिए जागरूकता से संबंधित गतिविधियां होंगी। साथ ही मच्छर, चूहे, छछूंदर इत्यादि पर नियंत्रण को लेकर गतिविधियां संचालित होंगी। इसके अलावा पशु बाड़ों एवं सूकर बाड़ों को आबादी से दूर स्थापित करना तथा साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।इस अभियान के माध्यम से इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और कालाजार जैसी संक्रामक बीमारियों के खिलाफ संक्रामक और जल जनित बीमारियों की रोकथाम हो सकेगी और साथ ही वायरस व बैक्टीरिया जनित बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता रहेगा।

वही जब श्री शुक्ल से पूछा गया की जनपद में आप की प्राथमिकता क्या होगी तो उनका कहना था कि सर्वप्रथम साथ सफाई, साथ ही हमारे प्रधान के साथ जो सचिव है अपने कार्य के प्रति जागरूक रहे और जो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है वह गांव की जनता तक पहुँचे।

वही डीपीआरओ शुक्ल ने के.डी न्यूज़ यूपी से आगे बात करते हुए बताया कि हमारे पास जनपद से सबसे ज़्यादा 40% शिकायते सफाईकर्मियों की आ रही है जिस पर हमने रोस्टर बना दिया है और रोस्टर वाइज तैनाती भी कर दी गई है जिस दिन गांव में रहने की तारीख है उस दिन का रोड कैप्शन फोटो मंगाई जा रही है जिस पर समय के साथ लोकेशन प्रदर्शित रहे।आने वाले समय में हम एक सॉप्टवेयर विकसित करेगे जिसमे इनकी उपस्थिति दर्ज हो सके।

योगी सरकार प्रदेश भर से 14 उत्कृण शिक्षकों को जा रही है सम्मानित,जिसमे सुलतानपुर जनपद के दो शिक्षकों में डॉ बबिता जैन का हुआ है चयन।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


योगी सरकार प्रदेश भर से 14 उत्कृण शिक्षकों को करने जा रही है सम्मानित,जिसमे सुलतानपुर जनपद के दो शिक्षकों में डॉ बबिता जैन का हुआ है चयन।