सुलतानपुर-पारा बल्दीराय नवनिर्मित सड़क में कमीशन खोरी को लेकर ग्रामीणों ने उठाई उच्च स्तरीय जांच की मांग,इसौली विधायक ताहिर खान ने दी सफाई।

0 212

- Advertisement -

पारा बल्दीराय नवनिर्मित सड़क में कमीशन खोरी उजागर

ग्रामीणों ने उठाई उच्च स्तरीय जांच की मांग

- Advertisement -

इसौली विधायक ताहिर खान ने प्रकरण को लिया संज्ञान। बोले सड़क में गुणवत्ता कम मिली तो संबंधित इंजीनियर के खिलाफ कराई जाएगी विभागीय कार्रवाई। विधायक बोले, इसौली की जनता के हित में ही हम लेते हैं सारे फैसले। कहा कमीशन खोरी का मुझ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।

सुल्तानपुर : बल्दीराय के पारा बाजार से तहसील के बीच बनी नवनिर्मित डामर रोड में जमकर कमीशन पूरी हुई है। पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों की इस कारगुजारी पर जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह व ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह के गृह क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क पर कमीशन खोरी से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि कमीशन खोरी के चलते गुणवत्ता को तार-तार कर दिया गया है । ना तो जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और ना ही ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह इस सड़क की गुणवत्ता की जांच करने अभी तक मौके पर आए हैं। मिट्टी पर डामर डालकर पेस्टिंग की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। वहीं विधायक ताहिर अहमद पर भी ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक ताहिर खान भी विधायक कमीशन खोरी के इस खेल में शामिल है।

बुलडोजर बाबा की जनपदवार अबैध काम्प्लेक्स की लिस्ट किया जारी,होने वाली है बड़ी कार्यवाही,क्या आप के जनपद में में भी हैं अबैध काम्प्लेक्स,देखे पूरी रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए के.डी न्यूज़ यूपी करें सब्सक्राइब।


बुलडोजर बाबा की अबैध काम्प्लेक्स पर होने वाली है बड़ी कार्यवाही,क्या आप के जनपद में में भी हैं अबैध काम्प्लेक्स?