जौनपुर-गैंगरेप पीड़िता हुईHIV ग्रसित -रिपोर्ट मनीष पाठक
गैंगरेप पीड़िता हुईHIV ग्रसित
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता से तीन आरोपियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने से व एचआईवी पॉजिटिव से पीड़ित हो गई। इसका खुलासा तब हुआ। जब हाईकोर्ट के आदेश पर पीड़िता का मेडिकल कराया गया।उसने डॉक्टर द्वारा किए गए मेडिकल की रिपोर्ट लगाते हुए कोर्ट में दरखास दिया कि आरोपियों द्वारा की गई। दरिंदगी व घृणित कृत्यों के कारण कारण वह एचआईवी पॉजिटिव की शिकार हुई । जीवन मृत्यु के बीच जूझ रही है ।आरोपियों द्वारा उसे मुकदमा उठाने के लिए धमकी दिलाई जा रही है। गिरफ्तारी के लिए थाना अध्यक्ष को निर्देशित करने की उसने एसीजेएम कोर्ट से मांग किया है।
वादनि 156 (3)की दरखास्त पर कोर्ट के आदेश पर 9 मार्च 2019 को रोशन व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई कि 15 दिसंबर 2018 को रात 9:00 बजे रोशन ने वादिनि के घर का दरवाजा खटखटाया पड़ोसी होने के नाते उसने दरवाजा खोल दिया। रोशन दो अन्य आदमियों के साथ जबरन घर में घुस गया। चाकू सटा कर जान से मारने की धमकी देते हुए तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुराचार किया। थाना केराकत व पुलिस अधीक्षक को दरखास्त के बावजूद सुनाई सुनवाई नहीं हुई कोर्ट में दरखास देने पर कोर्ट के आदेश पर थाने पर प्राथमिकी तो दर्ज हो गई। लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही थी। वादिनि ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया।और मुकदमे की विवेचना की अन्य पुलिस ऑफिसर से इसकी जांच कराने की मांग की जिसमें उसका बयान व मेडिकल हो सके। तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हो। हाईकोर्ट ने एसपी व एस एचओ की गिरफ्तारी हो हाई कोर्ट ने एसपी व को मामले की निष्पक्ष 3 माह के भीतर विवेचना करने का आदेश 11 अप्रैल 2019 को दिया। आदेश की कॉपी एसपी के पास पहुंचते ही पुलिस सक्रिय हो उठा तब पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान व मेडिकल कराया। जहा महिला चिकित्सालय में जांच में पीड़िता को एचआईवी पॉजिटिव निकला।उधर आरोपि हाई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। वह जेल में है ।शेष दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।