सुलतानपुर-पारा बाजार में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

0 161

- Advertisement -

पारा बाजार में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद व समाज सेवी निर्मल सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ

- Advertisement -

सेमरा की टीम ने जीता उद्धाटन मैच

सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र पारा बाजार खेल मैदान पर आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद व विशिष्ट अतिथि निर्मल सिंह प्रबंधक डालिम्स सनबीम इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा फीता काटकर किया गया।मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने कहा खेल का आयोजन होने से आपसी भाईचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखार बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं।इस क्रिकेट प्रतियोगिता में दो दर्जन टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन एक मैच खेला गए। पहले मैच में सेमरा की टीम ने रजा हॉस्पिटल सुल्तानपुर की टीम के खिलाफ 101 रन बनाए। जवाब में रजा हॉस्पिटल सुल्तानपुर की टीम केवल 60 रन बनाकर मैच हार गई। मैच में अंपायर का दायित्व मोहम्मद आदिल तथा मोहम्मद शमीम ने निभाया। स्कोरिंग आबिद खान ने की।इस मौके पर प्रधान अमन सोनी,डॉ अशफाक खान, वस्सन खान लहुती,एसपीएल नागर, गुड्डू,उमाकांत यादव,तनवीर,एखलाख, प्रधान मोहम्मद असलम सोनू,प्रधान रिजवान,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,मास्टर नसीम,नौशाद अली,मोहम्मद इमरान,तुफ़ैल अहमद कुन्नू,राजू सोनी,रज्जन खान,अकबाल, मोहम्मद इरफान, फरहान खान,उमैर खान,कमर खान,साहिल,राजू आदि लोग मौजूद रहे।

गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुलतानपुर में विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा शुरू।