सुलतानपुर-बच्चों के तरीके से इमारत की नींव मजबूत करें आंगनबाड़ी व शिक्षक- एस डी एम वंदना पाण्डेय।

0 85

- Advertisement -

बच्चों रूपी इमारत की नींव मजबूत करें आंगनबाड़ी व शिक्षक एस डी एम

हमारा आंगन हमारे बच्चे का हुआ आयोजन
लम्भुआ ब्लाक सभागार के सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी लम्भुआ सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में हमारा आंगन- हमारे बच्चे का उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया l उपजिलाधिकारी लम्भुआ वंदना पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत की। कम्पोजिट विद्यालय बरेहता के बच्चों द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी लम्भुआ वंदना पाण्डेय ने कहा कि आंगनबाड़ी व प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के शिक्षा की नींव तैयार की जाती है l इसलिए सभी शिक्षक व आंगनबाड़ी की बहनें बच्चों को खेल विधि, कहानी व बालगीत के माध्यम से आनंददायी ढंग से सिखायें l खण्ड विकास अधिकारी लम्भुआ सदानंद चौधरी ने कहा कि जब बच्चों को विद्यालय में आनंद आएगा तो वे रोज स्कूल आयेंगे l आपने बताया कि शिक्षक परिवेश में उपलब्ध कंकड़, तीली बंडल, सूखी पत्ती आदि के माध्यम से बच्चों में गिनने की दक्षता विकसित कर सकते हैं l खण्ड शिक्षा अधिकारी लम्भुआ, सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हमारा आंगन- हमारे बच्चे के कार्यक्रम को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा द्वारा दिए गए दिशा – निर्देश के क्रम में आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पी. पी. टी. के माध्यम से निपुण लक्ष्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, समुदाय का सहयोग व रुचिपूर्ण शिक्षण विधाओं पर चर्चा की गई l निपुण लक्ष्य पर तैयार किए गए वीडियो को दिखाते हुए विद्यालयों की बदलती तस्वीर पर चर्चा की गई l प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि किसी भी लक्ष्य को हम टीम भावना के साथ प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए हमें अभिभावक सम्पर्क करके बच्चों के माता पिता को भी विद्यालय विकास में सहभागी बनायें l एस. आर. जी. सत्यदेव पाण्डेय ने खेल – खेल विधि में बच्चों को सिखाने की विधा पर डेमो दिया l एस. आर. जी. सुनील कुमार सिंह ने निपुण लक्ष्य व राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा की l ए. आर. पी. अकबाल खां, धर्मेन्द्र पाण्डेय, अरविंद, मनीष ने विद्यालय के कायाकल्प, शिक्षण अधिगम सामग्री व शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग पर पी. पी. टी. के माध्यम से चर्चा की l निपुण लक्ष्य प्राप्त कर लिए बच्चे रीशू, श्रीकांत, पूर्णिमा को पुरस्कृत किया गया l नोडल शिक्षक संकुल के रूप में बेहतर कार्य कर रहे प्रदीप भार्गव, सूर्य प्रकाश मिश्रा, नोडल शिक्षक मोहित कुमार, दिनेश कुमार को सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था में जितेन्द्र कुमार तिवारी ने सक्रिय सहयोग किया l इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, नोडल शिक्षक संकुल, नोडल शिक्षक उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम में विजय सिंह, लीला यादव, वंदना, श्याम किशोर दूबे, एस. एन. चतुर्वेदी, सौरभ द्विवेदी, राधेश्याम यादव, अतहर खां, विवेक तिवारी, रवींद्र प्रताप सिंह , पंकज सिंह,उदयराज पाल जयशंकर श्रीवास्तव आदि ने सक्रिय सहयोग किया l

- Advertisement -

सुलतानपुर आबकारी विभाग का अवैध शराब कारोबारियों पर चली छापेमारी अभियान।