सुलतानपुर-जनपद में कहाँ कहाँ होने वाला है प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों के सामुदायिक भवनों का होगा निर्माण।

0 110

- Advertisement -

जनपद के तहसील व विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में सामुदायिक भवनों का होगा निर्माण।

       सुलतानपुर 06 फरवरी/जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा डेवलपमेन्ट एक्शन प्लान आफ शिड्यूल्ड कास्ट (डी0ए0पी0एस0सी0) योजना के अन्तर्गत डा0 अम्बेडकर उत्सव धाम (DAUD) परियोजना को लागू करने के लिये राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (NSFDC) को एक नोडल ऐजेन्सी के रूप में नामित किया है।
       उन्होंने बताया कि पूर्व मेेें संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में सामूहिक भवनों का निर्माण किया जाना है। इसके लिये जिले के 26 ग्राम चिन्हित किये गये है। (पूर्व के 06 ग्राम सम्मिलित है।) सामुदायिक भवनों में ग्राम समाज की सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के अलावा ग्राम सभा की बैठकों,  महिला स्वयं सहायता समूहों का निर्माण, बाल शिक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान आदि के रूप में प्रयोग किया जायेगा। सामुदायिक हाॅल का रख-रखाव ग्राम पंचायत द्वारा अपने स्वयं के संसााधनों से किया जायेगा। 500 वर्ग मीटर की अतिक्रमण मुक्त भूमि पर 25.00 लाख की लागत से सामुदायिक भवन तैयार किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा भारत सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाना है। उन्होंने वर्ष 2022-23 में चयनित ग्रामों में उत्सव धाम के क्रियान्वयन हेतु तहसील व विकास खण्डों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाना है, जो इस प्रकार है तहसील सदर, विकास खण्ड कुड़वार क्षेत्र अन्तर्गत अजियाउरदेई, तहसील सदर, विकास खण्ड कूरेभार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-मुजेश, तहसील सदर, विकास खण्ड दूबेपुर के अन्तर्गत ग्राम चकरपुर, तहसील लम्भुआ, विकास खण्ड भदैयाॅ के अन्तर्गत ग्राम असवा, तहसील लम्भुआ, विकास खण्ड भदैयाॅ के अन्तर्गत ग्राम झौवारा, तहसील लम्भुआ, विकास खण्ड भदैयाॅ के अन्तर्गत ग्राम मुरारपुर, तहसील लम्भुआ, विकास खण्ड भदैयाॅ के अन्तर्गत ग्राम कल्पनापट्टी, तहसील लम्भुआ, विकास खण्ड भदैयाॅ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गुपसांड, तहसील लम्भुआ, विकास खण्ड पी0पी0 कमैचा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम समूहता कला, तहसील लम्भुआ, विकास खण्ड पी0पी0 कमैचा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धौरहरा, तहसील लम्भुआ, विकास खण्ड पी0पी0 कमैचा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रीठी, तहसील लम्भुआ, विकास खण्ड पी0पी0 कमैचा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खरगीपुर, तहसील लम्भुआ, विकास खण्ड लम्भुआ क्षेत्र अन्तर्गत शाहगढ़, तहसील लम्भुआ, विकास खण्ड लम्भुआ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम देवलपुर, तहसील लम्भुआ, विकास खण्ड लम्भुआ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पुरैना चन्द्रभान, तहसील कादीपुर, विकास खण्ड करौंदीकला क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम प्राणनाथपुर, तहसील कादीपुर, विकास खण्ड अखण्डनगर क्षेत्र अन्तर्गत रायपुर, तहसील कादीपुर, विकास खण्ड अखण्डनगर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रामनगर सहित तहसील जयसिंहपुर व बल्दीराय क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले विकास खण्डों के ग्रामों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों में सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाना है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-बीती देर रात हुआ बड़ा हादसा,तीन की मौत,कई घायल।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर-बीती देर रात हुआ बड़ा हादसा,तीन की मौत,कई घायल।