सुल्तानपुर-पुलिस समाचार /-जनपद भर में पुलिस ने आज की क्या क्या कार्यवाही,देखे पूरी रिपोर्ट

0 141

- Advertisement -

पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर पुलिस

आज दिनांक 11.06.2019 को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा पुलिस कार्यालय सुल्तानपुर में जनता की समस्याओ को सुना गया व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा 05 प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया व शेष प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को जांच के आदेश दिये गये ।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना जयसिंहपुर से 03, थाना मोतिगरपुर से 05, थाना हलियापुर 02, थाना को0नगर से 01, थाना कादीपुर से 06, थाना बल्दीराय 01 कुल 18 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

थाना दोस्तपुर

दिनांक 10.06.2019 को ग्राम पहाडपुर रायपट्टी थाना दोस्तपुर सुल्तानपुर में अभियुक्त नवीन पुत्र दर्शन कुमार, नि0- नथईपुर, थाना- जयसिंहपुर द्वारा अपनी होने वाली पत्नी सविता का गला रेत कर हत्या कर दिये जाने के सम्बन्ध में थाना दोस्तपुर में मृतका सविता की माता सुमित्रा, पत्नी फिरतूराम हरिजन, नि0- पहाडपुर रायपट्टी थाना- दोस्तपुर सुल्तानपुर द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मु0अ0स0 171/19 धारा 302भा0द0वि0

यातायात

आज दिनांक 11.06.2019 पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा नो0 पार्किंग जोन मे खडे वाहनो के विरुद्ध चस्पा चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत नो पार्किग में खडे 50 वाहनो का नोटिस चस्पा कर वाहनो का चालान किया गया व 08 वाहनो का एम0वी0 एक्ट मे चालान किया 3200 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर किया गया ।