सुल्तानपुर-बीडीओ दुबेपुर संदीप सिंह की कमीशन खोरी के खिलाफ धरने पर बैठे जनप्रतिनिधि प्रधान।

0 486

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

खंड विकास अधिकारी दुबेपुर संदीप सिंह की कमीशन खोरी के खिलाफ धरने पर बैठे जनप्रतिनिधि प्रधान। वीडीओ के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, प्रशासन से वीडीओ को हटाने के लिए उठी आवाज। दुबेपुर ब्लॉक के सामने प्रधानों ने किया जोरदार प्रदर्शन। कटांवा, अलहदादपुर और रामनगर बनकट गांव के प्रधानों पर कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराए जाने को प्रधानों ने बनाया मुद्दा। प्रधान संघ अध्यक्ष की चेतावनी वीडीओ के नहीं हटने तक जारी रहेगा प्रधानों का आंदोलन।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने सत्र समापन अवसर के पूर्व बुलाई वार्षिक बैठक।