सुल्तानपुर-जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने सत्र समापन अवसर के पूर्व बुलाई वार्षिक बैठक।

0 143

- Advertisement -

जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने सत्र समापन अवसर के पूर्व बुलाई वार्षिक बैठक

संगठन में सम्मान समारोह पूर्वक
नवागत पत्रकारों ने ली सदस्यता

- Advertisement -

सुल्तानपुर। जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की सुल्तानपुर जिला इकाई के अध्यक्ष सर्वेश सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2022 के समापन नववर्ष 2023 के आगाज को लेकर संगठन के कार्यों की सराहना, संगठन की विचारधारा को लेकर चर्चा व आपसी मतभेद भुलाकर वार्तालाप करते हुए नए कलेवर के साथ नये वर्ष में नए युग की शुरुआत करने का संकल्प लिया।
जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह संगठन की विचारधारा व एकजुटता पर विशेष बल देते हुए संगठन को आगे ले जाने के लिए अपने को संकल्पित बताया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं जिला प्रभारी कर्मराज द्विवेदी सदस्यों को एकजुट रहने की सलाह देते हुए कहा कि संगठन एक परिवार है परिवार ही रहे परिवारवाद ना उत्पन्न हो इसके लिए कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है,जल्द ही वह समय जरुर आयेगा जब पत्रकारों के हित में जिला प्रशासन को मजबूरन न्याय देने के लिए झुकना पड़ेगा। संगठन के महामंत्री जय शंकर दूबे (एडवोकेट) ने कहा कि जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन इकलौता संगठन है जो सिर्फ संगठन के पत्रकार हित की नहीं वल्कि पत्रकार होने के नाते यह संगठन उसके सम्मान के लिए अधिकारियों से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार खड़ा मिलेगा। सदस्यों की मजबूती से संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा। वही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि अधिकारी से लड़ाई लड़ने व संगठन को आगे ले जाने में धन का भी अभाव होता है उसके लिए प्रथम बरीयता संगठन के सदस्य को होगी जो संगठन का सदस्य होगा उसके सम्मान के लिए एसोसिएशन ऐडी चोटी लगा देगा। जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने जोर देते हुए कहा कि जिस तरह संगठन की सदस्यता लिए बगैर विधान केसरी अखबार के जिला प्रमुख रवि दूबे पर पुलिस द्वारा किये गये मनमाने ढंग से मुकदमा वापस कराने के लिए जिम्मेदारी उठाई है, तो सदस्यता लेने वाले भाईयों पर उंगली उठने नहीं दिया जायेगा। इस अवसर पर अंजना गुप्ता, प्रीति मिश्रा, नारायण राय, विकास सिंह, चंदन तिवारी, रुखसार,विनय श्रीवास्तव, अंकित राय, प्रेम श्रीवास्तव, आदि सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

कौन-कौन ने लिया संगठन की सदस्यता

विधान केसरी जिला प्रमुख रवि दूबे, खबरें उत्तर प्रदेश के जिला प्रमुख अनमोल बरनवाल, संगठन के कार्यकारिणी सदस्य फूल बेगम सदस्य के अलावा जनपद अंबेडकर नगर से अमर सृष्टि अखबार के लिए संतोष वर्मा जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता बलिराम व सुल्तानपुर के जिला संवाददाता विकास सिंह, सह-जिला संवाददाता मनीष सिंह को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। सभी ने जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की।

सुल्तानपुर-घायल श्रद्धालुओं से मिलने पहुंचे डीएम,सीडीओ समेत स्वास्थ्य अधिकारी।