सुल्तानपुर–इसौली के सपा विधायक ताहिर खान गांव में चौपाल लगाकर लोगो से हुए रूबरू।

0 186

- Advertisement -

विधायक ताहिर खान का क्षेत्रभ्रमण अभियान जारी

नन्दौली में बी०डी०सी तनवीर आलम की अगुआई में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से हुये मुख़ातिब

- Advertisement -

बीते सप्ताह महुली में महिला की हत्या हो गई थी,गांव पहुंच कर परिजनों से मिल कर व्यक्त की संतावना,क्षेत्राधिकारी दे कि वार्ता

पारा बाजार में बीते सप्ताह ज्वेलर्स अक़ील के साथ हुई लूट के सिलसिले में जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से की वार्ता

नटौली ग्रामसभा में हो रहे क्रिकेट मैच का मैच खेल कर किया उद्घाटन

भखरी चौराहा और दाता करीम शाह(धूनी मेला) काली माता मंदिर जबरगंज पर हाई मॉस्ट लाइट का किया उद्घाटन

सुल्तानपुर–इसौली के सपा विधायक ताहिर खान का क्षेत्रभ्रमण अभियान दिन भर अनवरत जारी रहा। इस दौरान गांव में चौपाल लगाकर लोगो से रूबरू हुये। फरियादियों की समस्याएं सुनी।
अधिकारियों से वार्ता करके उसका निस्तारण करवाने की बात कही।
इसके साथ ही वे लोगों के सुख दुःख में भी शामिल हुये और जरुरतमंदो को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इसी कड़ी में विधायक नन्दौली गांव पहुंचे जहां बी डी सी तनवीर आलम की अगुवाई में चौपाल लगाकर लोगों से रूबरू हुये।
अपने वक्तव्य में विधायक ने कहा कि क्वालिटी और क्वांटिटी में कोई समझौता नही होगा क्षेत्र में जो भी काम होगा पूरी ईमानदारी से होगा,अगर शिकायत मिली तो विधानसभा में सवाल पुटप होगा,इस अधिकार से हमको कोई वंचित नही कर सकता,जो नकारात्मक ताकते हमको पछाड़ने में लगी है वो कभी कामयाब नही होगी,नफ़रत का जवाब हम मुहब्बत से देते है मुहब्बत में बहुत ताकत होती है।
पासी समाज के अध्यक्ष श्री पाल पासी ने पूर्वांचल निधि से सड़क निर्माण की मांग की।

विधायक ताहिर खान ने कहा की केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाएं लागू हो रही है उसका का लाभ लोगों को लाभ दिलाया जाएगा।
यदि कोई परेशानी हो तो तत्काल अवगत करायें ताकि समस्या का समाधान कर उन्हें लाभ दिलाया जा सके।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष बृजेश यादव, बी०डी०सी अब्दुल्ला खान, उमाकांत यादव,राम अवध यादव,सज्जाद रहमान,राम चन्द्र यादव,ईशा खान,अजय यादव,उस्मान, सत्यदेव यादव,बलराम यादव,लल्लन सिंह,सूरज वैश्य,भवानीफेर, मोनू बी०डी०सी,बब्बू प्रधान प्रतिनिधि,डॉ शादाब,जहीर भाई,निज़ाम मास्टर,हाफ़िज़ रहमान,पप्पू प्रधान,जुनेद प्रधान,तय्यूब खान,शमीम खान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

सुल्तानपुर-सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा गोवंश आश्रय स्थल का किया गया निरीक्षण।