सुल्तानपुर-प्रशासन गांव की ओर नारे से होगी सुशासन सप्ताह की शुरुआत

0 168

- Advertisement -

प्रशासन गांव की ओर नारे से होगी सुशासन सप्ताह की शुरुआत

तहसीलदार ने खींचा साप्ताहिक कार्यक्रम का खाका

- Advertisement -

सुल्तानपुर …मंगलवार से जिले की तहसीलों में सुशासन सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के पूर्व योगी सरकार ने सुशासन सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है । इसी क्रम में मंगलवार से तहसील सदर में भी सुशासन सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है । उप जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश पाठक के निर्देशन व सदर तहसीलदार अरविंद तिवारी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री समेत विभिन्न पटल पर आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए टीम बनाई गई है ।
सदर तहसीलदार अरविंद तिवारी ने बताया पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन सप्ताह के रूप में मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है । प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री समेत विभिन्न पटल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रशासन गांव की ओर नारे के साथ सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा । सभी शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ही इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है ।

काकोरी कांड के शहीदों की याद में जनपद के चर्चित समाजसेवी करतार केशव ने करवाया निराश्रित महिलाओं को कम्बल वितरण।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


काकोरी कांड के शहीदों के याद में जनपद के चर्चित समाजसेवी करतार केशव ने करवाया कम्बल वितरण का आयोजन।