जौनपुर-गांव के विकास कार्य योजनाओ का पैसा, कागज़ पर होता है खर्च जानिए पूरा हकीकत- रिपोर्ट मनीष पाठक

0 48

- Advertisement -

गांव के विकास कार्य योजनाओ का पैसा, कागज़ पर होता है खर्च जानिए पूरा हकीकत
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। योगी सरकार में भी भ्रष्टाचारी विकास कार्यों के पैसे को कागज के ऊपर दर्शा कर विकास कार्य को पूरा करते चले जा रहे हैं। दिन पर दिन भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।जिसमें गरीबों के पैसे बड़े आसानी से गमन किए जा रहे हैं। आखिर कार्य करें भी तो क्यों नहीं भ्रष्टाचारी के विरुद्ध आवाज जो कोई नहीं उठा रहा।यदि आवाज उठाई भी जाती है।तो अधिकारियों के बीच में लाकर जांच के नाम पर खानापूर्ति करके रिपोर्ट लगाए सारे आरोप को खारिज कर देते हैं। बताते चलें मामला जलालपुर विकासखंड के हरिपुर गांव का है। इस गांव के प्रधान पूनम पाल तथा सेक्रेटरी की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास ,शौचालय, नाली, सहित कई योजनाओं का पैसा कागज पर दर्शा कर पूरा कर दिया गया है। इस बात की जानकारी गांव के ही कमलाकांत को हुई। तो उन्होंने विकास खंड अधिकारी जलालपुर जिला अधिकारी जौनपुर को सूचना दिया सूचना के बाद जांच तो हुई परंतु जांच के नाम पर बस खानापूर्ति हुई। जब जिले के अधिकारियों से न्याय नहीं मिलता तो कमलाकांत ने उच्च न्यायालय का सहारा लिया ।उच्च न्यायालय ने आरोपी को संज्ञान में लेते हुए। पुनः जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश जिला अधिकारी को पारित किया ।आदेश के बावजूद भी जांच नहीं हुआ। तो कमलाकांत में कोर्ट आफ कांट्रैक्ट किया ।जिसने उच्च न्यायालय की जिलाधिकारी महोदय को तलब किया। उसके बाद शुक्रवार को गांव में जांच अधिकारी के रूप में पहुंचे भूमि संरक्षण अधिकारी विनोद यादव ने लगाए गए। आरोपों का सत्यापन किया। कमलाकांत ने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी महोदय गांव में पहुंचकर मनमाने ढंग से जांच करके वापस चले गए ।उनके पास जांच से संबंधित एक भी कागजात नहीं थे।