गनपत सहाय में प्रोफेशनल कोर्स की शुरुआत, कैंपस के जरिए दी जाएगी नौकरी

0 133

- Advertisement -

गनपत सहाय में प्रोफेशनल कोर्स की शुरुआत, कैंपस के जरिए दी जाएगी नौकरी

सुल्तानपुर : गनपत सहाय महाविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेई बिलासपुर छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय के सहयोग से शुरू होगा बीएएमएस, नर्सिंग एवं हास्पिटैलिटी कोर्स। स्मार्ट कार्ड से दर्ज होगी विद्यार्थियों की उपस्थिति, एसएमएस से मिलेगी अभिभावकों को सूचना। ग़रीब विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग, कराएंगे आईएएस, पीसीएस व नेट की तैयारी। बहुराष्ट्रीय कंपनियां को आमंत्रित कर दिया जाएगा कैंपस रोजगार। गूगल ऐप के जरिए आनलाइन प्लेटफार्म। मेडिकल कैंप और फैकेल्टी एक्सचेंज होंगी अतिरिक्त सुविधाएं। नवागत प्राचार्य प्रो. डॉ अंग्रेज सिंह ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भदैया ओवरऑल चैंपियन, धनपतगंज रहा रनर अप।