सुल्तानपुर/-पुलिस समाचार -जनपद में आज पुलिस ने की क्या कार्यवाही, देखे पूरी खबर

0 153

- Advertisement -

पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर 

1- आज दिनांक 07.06.2019 को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा शुक्रवार की परेड के दौरान क्वार्टर गार्ड मे सलामी ली गई व अभिलेखो का निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा रिर्जव पुलिस लाइन का भ्रमण के दौरान पुलिस कर्मी हेतु बैरिक बनाने हेतु जमीन का निरीक्षण कर क्षेत्राधिकारी व प्रतिसार निरीक्षक परिसर को स्वच्छ रखने के सम्बन्ध मे उचित दिशा निर्देश दिय़े गये ।

- Advertisement -

2. आज दिनांक 07.06.2019 को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा पुलिस कार्यालय सुल्तानपुर में जनता की समस्याओ को सुना गया व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा 06 प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया व शेष प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को जांच के आदेश दिये गये ।

3. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना मोतिगरपुर से 01, थाना बल्दीराय से 01, थाना को0नगर से 01,थाना लम्भुआ से 02, थाना दोस्तपुर से 02 कुल 07 व्यक्तियो का अलग.अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

Fkkuk गोसाईगंज
iqfyl v/kh{kd] lqYrkuiqj ds funsZ”ku esa वांछित/okj.Vh vfHk;qDrks dh fxj¶rkjh ds lEcU/k esa pyk;s x;s vfHk;ku ds vUrxZr Fkkuk गोसाईगंज पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मुकमदे मे वांछित चल रहे दो अभियुक्तो 1.सूडी iq= दुलारे fu0 महिला आशापुर 2. इम्तियाज iq= दुलारे fu0 महिला आशापुर Fkkuk गोसाईगंज] lqYrkuiqj dks fxj¶rkj dj जेल Hkstk x;kA मु0अ0सं0 339/19 धारा 307,323, 504 ,506

थाना लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. बैजनाथ पुत्र तुलसीराम नि0 भरसारे थाना लम्भुआ सुलतानपुर को 20 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 355/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

थाना करौंदीकला
पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर के द्वारा वाछिंत/वारण्टीयो/अवैध शऱाब कि बिक्री करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौंदीकला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. रामपलट उर्फ पलटू पुत्र बरखू नि0 गोरा टिकरी थाना करौंदीकला सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध देशी शऱाब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान किया गया । मु0अ0स0 113/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।

यातायात
आज दिनांक 07-06-2019 पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा नो0 पार्किंग जोन मे खडे वाहनो के विरुद्ध चस्पा चालान का अभियान चलाया गया जिसके तहत नो पार्किग में खडे 60 वाहनो का नोटिस चस्पा कर वाहनो का चालान किया गया व 12 वाहनो का एम0वी0 एक्ट मे चालान व 01 ट्रक का नो-इन्ट्री मे चालान व 5600 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसुल किया गया ।