फागिंग केमिकल का मामला पहुँचा जिलाधिकारी के दरवाजे तक,एडीएम को समाधान करने की सौंपी कमान,नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग आमने-सामने
फागिंग केमिकल पर नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग आमने-सामने
डीएम ने एडीएम वित्त राजस्व को समाधान करने की सौंपी कमान
सुल्तानपुर : शहर के निराला नगर, विवेक नगर, शास्त्री नगर समेत अन्य मोहल्लों में डेंगू का प्रकोप काफी तेज है। डेंगू नियंत्रित करने के लिए केमिकल फागिंग की व्यवस्था प्रचलित है। केमिकल के अभाव में जहां नगर पालिका प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका को केमिकल खरीदने और छिड़काव करने के लिए जिम्मेदार महकमा ठहरा रहा है । बहरहाल दोनों विभागों के रार से डेंगू का प्रचार लगातार बढ़ता जा रहा है। एसीएमओ डॉ लक्ष्मण कहते हैं कि नगरपालिका को केमिकल की खरीद खुद से करना चाहिए। हमारे पास बहुत कम मात्रा में केमिकल आता है। वही ईओ नगरपालिका श्यामेंद्रमोहन कहते हैं कि हमेशा से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से केमिकल दिया जाता रहा है।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि एडीएम वित्त एवं राजस्व को पूरे मामले की जांच कर समाधान करने का निर्देश दिया गया है। केमिकल नगर पालिका प्रशासन द्वारा खरीद कराने का कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा।
नवनिर्मित हास्पिटल बिरसिंहपुर को यथाशीघ्र संचालित करने के डीएम ने दिये निर्देश।