डीआईजी सुभाष दूबे के चाचा समेत दो घरों में लाखों की हुई चोरी।

0 191

- Advertisement -


लंभुआ/सुल्तानपुर-
चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती। डीआईजी सुभाष दूबे के चाचा समेत दो घरों में लाखों की चोरी।दोनो घरों से लाखों के जेवरात और नगदी लेकर चोर हुये फरार। DIG सुभाष दुबे के चाचा व पूर्व प्रधान राम प्रसाद शुक्ला के यहां चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प। गांव पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुटी। लंभुआ क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से लोगों में आक्रोश। लंभुआ कोतवाली के दूल्हापुर गांव का मामला।

सुल्तानपुर -खनन एवं पुलिस विभाग की टीम ने 4 ट्रैक्टर किया बरामद।

- Advertisement -