स्मैक के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल।

0 113

- Advertisement -

सुल्तानपुर-बल्दीराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के संझौवा गांव निवासी राजू पुत्र राजकरन को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तस्कर को थाना क्षेत्र के निदूरा गांव के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्रेस नोट संख्या-253
दिनांक- 18.09.2022
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

- Advertisement -

थाना कोतवाली देहात
थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा दौराने देखभाल क्षेत्र , चेकिंग संदिग्ध ,व्यक्ति वाहन ,तलाश वाँछित अपराधी में मुखबिर की सूचना पर मु.अ.सं. 422/2022 धारा 498ए/323/506/376/406 भादवि से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त रामरेखा वर्मा पुत्र रामखेलावन वर्मा निवासी ग्राम बुखारेपुर थाना को.देहात जनपद सुलतानपुर को पतीपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व दबिस व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 444/22 धारा 457/380 से सम्बंधित अभियुक्त अर्पित दूबे पुत्र प्रदीप दूबे उर्फ भिखाली निवासी राणानगर कस्बा व थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
बरामदगी
एक अदद विद्युत मोटर 2 एचपी व 500 एमएल का 7 पिपिया में मोबी आयल चोरी का बरामद होना
पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत
  2. उ0नि0 राकेश कुमार पाण्डेय
  3. का0 पंकज बाबू 4. का0 अंकित मिश्रा

थाना बल्दीराय
बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 302/22 धारा 8/21 स्वापक औषधी एवं मनः प्रभावी अधि0 से सम्बंधित अभियुक्त मुखबिर खास की सूचना पर 12 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ एक नफर अभियुक्त राजू पुत्र राजकरन निवासी ग्राम संझौवा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 302/22 धारा 8/21 स्वापक औषधी एवं मनः प्रभावी अधि0 1985 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
(1) राजू पुत्र राजकरन निवासी ग्राम संझौवा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र 24 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान –
*निदूरा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास पुल से करीब 10-15 कदम की दूरी पर नहर के रास्ते पर थाना बल्दीराय सुलतानपुर
बरामदगी –
अभियुक्त के कब्जे से 12 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद होना

थाना बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 301/22 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 से सम्बंधित अभियुक्त 01 नफर अभियुक्त (1) फहीम सुत अंसार उर्फ करिया निवासी इसौली सुलतानपुर को धोनी बाबा गेट के पास पुलिया से गिरफ्तार कर 90 किलो ग्राम गोवंश मांस व एक अदद मोटर साईकिल नं0 UP44K3127 हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
(1) फहीम सुत अंसार उर्फ करिया निवासी इसौली सुलतानपुर उम्र 22 वर्ष

अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 चन्द्रशेखर सोनकर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  2. का0 प्रदीप कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  3. का0 इन्द्रेश यादवथाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

थाना गोसाईगंज
1-गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 162/2022 धारा 363 भादवि0 व 16/17 पाक्सो एक्ट थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त छोटे राजा उर्फ आकाश पुत्र ऊदल नि0 मारपुरा पोस्ट अमहा थाना दमोह जनपद भिन्ड मध्य प्रदेश को ग्राम मूंगर थाना गोसाईगंज से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर भेजा गया ।

2- गोसाईगंज पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले एक अभियुक्ता व 04 अभियुक्त अवैध शराब मय उपकरण गिरफ्तार किया गया* ।
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम चपरहवा फतेहपुर संगत मे कुछ लोग भट्टी जलाकर शराब बना रहे है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चपरहवा फतेहपुर संगत से एक अभियुक्त व 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 479/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

A.गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1.अजय पुत्र बरसाती नि0 पचपरहवा फतेहपुर संगत थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
2.रामबहादुर पुत्र मोतीलाल नि0 पचपरहवा फतेहपुर संगत थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर 3.छोटेलाल पुत्र राजाराम नि0 पचपरहवा फतेहपुर संगत थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
4.विनय पुत्र बरसाती नि0 पचपरहवा फतेहपुर संगत थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
B.1.30 लीटर अवैध कच्ची शराब
2.शराब बनाने के उपकरण

कोतवाली देहात
को0 देहात पुलिस द्वारा वांछित अपराधी में वाद सं0-150/14 धारा 323 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित वारण्टी हौसिला प्रसाद पाल पुत्र बलराम पाल नि0 बरसड़ा थाना को०देहात सुलतानपुर के घर दबिश दी गयी तो मौजूद मिला गिरफ्तारी का कारण बताकर समय 12:30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अब्दुल कादिर
का. राजनरायन
का. बसन्त पासवान

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुरेभार से 01, मोतिगरपुर से 05, को0देहात से 01, अखण्डनगर से 01 व्यक्ति, कुल 08 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

प्रेमिका के माता-पिता को जलाकर मार डालने के मामले के कोर्ट से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने सुबह किया गिरफ्तार।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


कोर्ट से फरार हुए अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।प्रेमिका के माता-पिता को जिंदा जलाकर मार डालने का है आरोप।