सुल्तानपुर-बाध व्यवसाइयों ने डीएम को दिया प्रार्थना पत्र।

0 287

- Advertisement -

वृन्दा प्रसाद निषाद पूर्व जिला पंचायत के नेतृत्व में नवीन बाध मंडी कस्बा पांचोपीरन में बाध व्यापारियों को को लेकर जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र देकर पहले से बनाए हुए बाध गोदाम में व्यापारियों के लिए जब तक दुकान नहीं बन जाती है तब तो व्यापारी वहां जाना नहीं चाहता है जिससे जनपद सुलतानपुर में बाध व्यवसाय काफी परेशानी हो रही है बाद मंडी में दुकान बनाने के लिए डीएम को 1 हफ्ते का अल्टिमेटम दिया नहीं तो जनपद सुल्तानपुर का निषाद धरना प्रदर्शन करने के लिए बाथ्य होगा। इस मौके पर निम्न लोग उपस्थित रहे रेखा निषाद योगेश निषाद प्रधान भोए कर्मावती निषाद नरेंद्र निषाद राम करन गीता निषाद रेनू निषाद आदि लोग उपस्थित रहे ।

सुल्तानपुर-जिले के लाल ने प्रदेश में फहराया सफलता का परचम।

- Advertisement -