सुल्तानपुर-पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा।

0 183

- Advertisement -

सुल्तानपुर-पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू के खिलाफ धनपतगंज में दर्ज हुआ एक और मुकदमा। दो पड़ोसियों के झगड़ों में पक्षकार बनकर जान से मार डालने की धमकी देने पर पंजीकृत हुआ अभियोग। पीड़ित बैजनाथ निषाद का बयान सोनू सिंह दबंग व्यक्ति, जबरन दूसरे के घर का पानी मेरे घर से निकालने का बना रहे दबाव। विधायक की तरफ से गांव से निकाल देने और घर गिरा देने की चेतावनी पर मांगा पुलिस प्रशासन से मदद। धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग गांव से जुड़ा मामला।

सात दिवसीय भब्य कथा का हुआ आयोजन, कथा में शिव जी ने आज की महिलाओं को दी सीख।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।


सात दिवसीय भब्य कथा का हुआ आयोजन, कथा में शिव जी ने आज की महिलाओं को दी बड़ी शिक्षा।