#सुल्तानपुर-#जनपद के दो #अधिकारियों पर #लगाआरोप एक पर #छेड़खानी का तो एक पर #वेतनके बदलेरिश्वत लेने का,#डीपीआरओ ने लगे #आरोपों को सिरे से #नकारा। पूरा माज़रा था क्या देखे #पोलखोलतीरिपोर्ट।

0 511

- Advertisement -

     SCRIPT:-

सुलतानपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी पर दलित विधवा महिला ने गंभीर आरोप लगाया है। महिला द्वारा छेड़खानी के आरोप के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। महिला ने इसकी शिकायत एससी एसटी आयोग समेत तमाम आलाधिकारियों से की है। वही। जिला पंचायत राज अधिकारी अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। हम पहले आप को महिला का पहला बयान सुनाते हैं फिर आप को महिला का दूसरा बयान भी जांच टीम के पास पंहुचने के बाद का सुनाएंगे जिसमे हमारे दर्शक निर्णय ले कि क्या हो सकता है। हम डीपीआरओ का भी बयान सुनवाएँगे,पहले हम सुनते हैं महिला का पहला बयान।

बाइट-

- Advertisement -

V/O- दरअसल दूबेपुर ब्लाक क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दलित सफाई कर्मी का गंभीर बीमारी के चलते 2012 में निधन हो गया था। तब से उनकी विधवा पत्नी नौकरी के लिये जिला पंचायत राज विभाग के चक्कर लगा रही थी। आरोप है कि बीते नवम्बर माह में इसी महिला ने जिला पंचायत राज आधिकारी आर के भारती उसे अपने घर बुलाया और जबरन उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे। महिला ने विरोध किया तो आर के भारती ने उसका हाथ पकड़ लिया, किसी तरह महिला वहां से भाग निकली। इसी से नाराज जिला पंचायत राज अधिकारी ने उसे नौकरी न देने की धमकी दे डाली। लिहाजा नाराज महिला ने जिला पंचायत राज अधिकारी की करतूत की शिकायत एससीएसटी आयोग समेत तमाम आलाधिकारियों से कर डाली। इसी को लेकर आज एक जांच टीम कलेक्ट्रेट पहुंची और पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया।

पहली खबर जिला पंचायत राज अधिकारी की खबर।

दूसरी खबर-शिक्षा विभाग


#सुल्तानपुर-#जनपद के दो दो #अधिकारियों पर लगा #आरोप एक पर #छेड़खानी का तो एक पर वेतन के बदले #रिश्वत लेने का,#डीपीआरओ ने लगे #आरोपों को सिरे से नकारा। पूरा माज़रा था क्या देखे #पोलखोलतीरिपोर्ट।

बाइट- पीड़ित महिला

FINAL V/O- वही दलित विधवा महिला के आरोपों को जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती ने सिरे से खारिज कर दिया। आर के भारती की माने तो इस महिला का नियुक्ति प्रत्यावेदन निरस्त किया जा चुका है। इसी से उनपर आरोप लगाया जा रहा है। डीपीआरओ की माने तो उस महिला की रिकॉर्डिंग है कि उन्होंने इससे कभी मुलाकात नही की है, साथ ही वो महिला भी कभी आफिस नही आई है।

बाइट- आर के भारती- आरोपी जिला पंचायत राज अधिकारी सुल्तानपुर।

दूसरी खबर-शिक्षा विभाग

ATTEN NEWS DES

     SCRIPT:-

ANCHOR- 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस। यानि इसी दिन हमारे देश का संविधान लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। लेकिन इस संविधान का क्या मतलब जब हमें अपने ही कार्यों के लिये रिश्वत का सहारा लेना पड़े। सुनने में आप को भले ही हैरानी लगे लेकिन आरोप लगा है सुलतानपुर में शिक्षा विभाग में तैनात लेखाधिकारी पर। जहां नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन निर्गत किये जाने पर अवैध वसूली की जा रही है। जिन थोड़े बहुत नवनियुक्त शिक्षकों ने सुविधा शुल्क दे दिया उनका वेतन निर्गत कर दिया गया और करीब डेढ़ हजार शिक्षक अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं। देखिये रिपोर्ट

V/O- 1 इनसे मिलिये …… ये हैं अमित मोहन, अमित मोहन शिक्षा विभाग में लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। लेकिन इन पर जो आरोप लगाए लगाए गए उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल पिछले दिनों करीब 1800 नवनियुक्त शिक्षकों की जिले में नियुक्ति की गई। वेतन निर्गत करने के लिये उनका सत्यापन भी करवा लिया गया। लेकिन जब वेतन निर्गत करने की बारी आई तो उनसे प्रति माह के हिसाब से दो, दो हज़ार की डिमांड कर डाली गई। जिन शिक्षकों ने डिमांड पूरी की, उनका वेतन निर्गत किया और जिसने सुविधा शुक्ल नही दिया वो अब भी अपने वेतन की आस लगाए बैठे हैं। कई बार इन्होंने लेखाधिकारी से वेतन निर्गत करने का अनुरोध किया लेकिन कोई सुनवाई न हुई। लिहाजा शिक्षक नेता की अगुवाई में परेशान शिक्षक आज शांतिपूर्वक तरीके से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए और पूरे मामले की शिकायत कर डाली…

बाइट- दिलीप पाण्डेय

V/O- 2 वही जिलाधिकारी की माने तो मामला बेहद गंभीर है। इसकी आलाधिकारियों से जांच करवाई जाएगी। यदि शिकायत सही पाई गई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी, यदि कोई टेक्निकल समस्या आती है तो उसका भी निराकरण करवाकर जल्द ही शिक्षकों का वेतन निर्गत करवाया जाएगा।

बाइट- रवीश गुप्ता जिलाधिकारी सुल्तानपुर

FINAL V/O- वहीं लेखाधिकारी अमित मोहन ने नवनियुक्त शिक्षकों के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। देखिये अपने ऊपर लगाए गए आरोप पर वे क्या सफाई दे रहे हैं।

बाइट- अमित मोहन

इस खबर को भी पढे।चुनाव 2022

#सुल्तानपुर-#चुनाव2022,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान #विधानसभा189,#स्टेशनरोड़ #कूरेभार,लोंगो ने रखी अपनी राय।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Kdnews12 #विधानसभाचुनाव2022,#हालक्याहैदिलोका.. #चर्चितशो ,स्थान #विधानसभा189,#स्टेशनरोड़ #कूरेभार।