#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #विस्तृतरिपोर्ट।
[: यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपदसुलतानपुर
थाना– चांदा
पीआरवी– 4443
दिनांक -21/01/2022
घटनास्थल -रेलवे स्टेशन कोइरीपुर
घटना का प्रकार -मानसिक रूप से कमजोर अज्ञात महिला उसके बच्चे के साथ पाई गई।
कृत कार्यवाही -कॉलर द्वारा सूचना दिया कि एक अज्ञात मानसिक रूप से कमजोर महिला स्टेशन पर अपने बच्चे के साथ बैठी हुई है । सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी कर्मी मौके पर जाकर महिला व उसके बच्चे को अभिरक्षा में लेकर उस महिला से बात किया तो उसने अपना गांव पटखौली हरेसर बताया और अपना नाम अल्का पत्नी राजेश यादव निवासी पटखौली हरेसर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर बताया । उस गांव के प्रधान जरिए दूरभाष संपर्क किया गया। प्रधान ने बताया कि 20/01/2022 को शाम से महिला लापता है व परिजन तलाश कर रहे हैं । पीआरबी द्वारा महिला को उसके परिजनों को महिला आरक्षी के मौजूदगी में सुपुर्द किया ।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुलतानपुर
पीआरबी स्टाफ
कमांडर का0 अनिल कुमार
म0आ0 पुनम
पायलट हो0 गा0 शहाबुद्दीन अंसारी
[: प्रेस-नोट संख्या-019
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-22.01.2022
“01 अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद“
थाना कुड़वार, सलतानपुर
“07 अदद अवैध देशी असलहा, कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के पुर्जे एवं उपकरण बरामद“
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.01.2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना कुड़वार द्वारा कस्बा राजापुर शिव मन्दिर के बगल से अभियुक्त सत्तीदीन विश्वकर्मा पुत्र कलहू विश्वकर्मा निवासी कस्बा राजापुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को शस्त्र बनाने के उपकरण, 07 अदद देशी तमंचा निर्मित 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 04 अदद अर्ध निर्मित तमन्चा के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 032/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 033/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता – सत्तीदीन विश्वकर्मा पुत्र कलहू विश्वकर्मा निवासी कस्बा राजापुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 59 वर्ष
बरामदगी –
- शस्त्र बनाने के उपकरण
- 07 अदद देशी तमंचा 315 बोर
- 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
- 04 अदद अर्ध निर्मित तमन्चा ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
- मु0अ0सं0-240/91 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
- मु0अ0सं0-410/97 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
- मु0अ0सं0-104/01 धारा 323/324/506 भा0द0वि0 थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
- मु0अ0सं0-105/01 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
- मु0अ0सं0-106/01 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
- मु0अ0सं0-1099/05 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
- मु0अ0सं0-1100/05 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
- मु0अ0सं0-096/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
- मु0अ0सं0- 076/21 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-
- थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह
- हे0का0 राम कुमार
- का0 अनुज कुमार
- का0 पवन कुमार
- का0 अभिषेक सिंह
- का0 नितीश चौधरी
[ थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त को अवैध असलहे मय कारतूस किया गिरफ्तार पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर महोदय के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना गोसाईगंज से उ0नि0 बबलू जायसवाल मय हमराही रात्रि गश्त करते हुए समय करीब 8.26 बजे सुबह मुखबिर की सूचना पर ग्राम सलारपुर पहुंचे, जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला । उससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अजमल पुत्र शाहरून निवासी कटका खानपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर बताया। तत्पश्चात उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अदद देसी तमंचा .12 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस .12 बोर बरामद हुआ। जिस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 40/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
बरामदगी
- एक अदद देसी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0- 40/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम
- मु0अ0सं0 551/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम
- मु0अ0सं0- 245/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम अधिनियम
- मु0अ0सं0- 184/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
- मु0अ0सं0- 634/2019 धारा 354क/506 आईपीसी
- मु0अ0सं0- 180/2019 धारा 323/504/5060 आईपीसी गिरफ्तारी टीम
- उ0नि0 बबलू जायसवाल
- हे0का0 वीरेंद्र मिश्र
- का0 ओम प्रकाश
[ प्रेस-नोट संख्या-019
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-22.01.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध असलहा/वांछित/वारण्टी अभियुक्त के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना को0नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 62/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त सत्यम तिवारी पुत्र उमाकांत तिवारी निवासी गिरधन मिश्र का पुरवा थाना रामगंज जनपद अमेठी को 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस .12 बोर के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार से 01, थाना मोतिगरपुर से 01, थाना लम्भुआ से 02, थाना धम्मौर से 04 कुल 08 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
#सुल्तानपुर-#चुनावविधानसभा2022 ,#हालक्याहैदिलोका #चर्चितशो , #विधानसभा189,#इरुलगांव में #मुस्लिमबस्ती में #महिलाओं व #पुरुषों ने रखी राय,#हालक्याहैदिलोका #चर्चितशो।
अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#हालक्याहैदिलोका #चर्चितशो , #विधानसभा189,#इरुलगांव में #मुस्लिमबस्ती में #महिलाओं व #पुरुषों ने रखी राय,