#सुल्तानपुर-#लोकोकॉलोनी में #पानी ना मिलने के #विरोध में #नार्दनरेलवेमेंसयूनियनशाखा द्वारा किया गया #धरनाप्रदर्शन।

0 271

- Advertisement -

सुल्तानपुर-लोको कॉलोनी में पानी ना मिलने के विरोध में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन शाखा द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट-सुदीप कुमार यादव।

- Advertisement -

यदि कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों को कोई असुविधा हुई तो बिना किसी चेतावनी के गाड़ियों का संचालन मुख्यालय पर दिया जाएगा रोक।

कल दिनांक 20 /01/ 2022 को सुल्तानपुर मुख्यालय स्थित पूर्वी रेलवे कॉलोनी ,पश्चिमी रेलवे कॉलोनी ,एवं लोको कॉलोनी में पानी ना मिलने के विरोध में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन सुल्तानपुर शाखा द्वारा आज सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) एवं सहायक मंडल अभियंता सुल्तानपुर का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया गया । धरने एवं प्रदर्शन को संबोधित करते हुए शाखा मंत्री कामरेड एस सी द्विवेदी ने रेलवे प्रशासन को चेतावनी दिया की कर्मचारियों की तैनाती की जिम्मेदारी मंडल रेल प्रशासन की है ,यदि कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों को कोई असुविधा होती है तो आइंदा से बिना किसी चेतावनी के गाड़ियों का संचालन सुल्तानपुर मुख्यालय पर रोक दिया जाएगा और उसकी पूरी जिम्मेदारी मंडल रेल प्रशासन की होगी । धरने एवं प्रदर्शन को पूर्व शाखा अध्यक्ष कामरेड अनिल कुमार श्रीवास्तव ,शाखा अध्यक्ष कामरेड एस के प्रजापति ,मीडिया प्रभारी कैलाश चंद मीणा ने भी संबोधित किया ।धरने प्रदर्शन में के डी तिवारी , रविंद्र कुमार यादव, यशवंत सिंह , अरविंद यादव , केशव गुप्ता , तस्वीर अहमद किदवई , काली प्रसाद यादव , सुरेंद्र पाल , राम कैलाश, रंजन सिंह, मानवेंद्र कुमार, हरिओम तिवारी , नीतीश कुमार सिंह ,जीएस पाठक ,सत्येंद्र कुमार, समेत तमाम सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे

#सुल्तानपुर-#चुनाव2022,#बरौसाबाजार,लोगों ने रखे अपने विचार अगला #सीएम कौन,हुई #गरमागरमबहस,#केडीन्यूज12 का चल रहा था #चर्चितकार्यक्रम #हालक्याहैदिलों का?

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करे सब्सक्राइब।


अगला सीएम कौन,हुई गरमागरम बहस,के.डी न्यूज का चल रहा था चर्चित कार्यक्रम “हाल क्या है दिलों का—,देखे गर्मागर्म बहस की वीडियो रिपोर्ट।