#सुल्तानपुर/-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की #देखेरिपोर्ट।
प्रेस-नोट संख्या-005
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-07.01.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना को0देहात
थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/01/2022 को अलहदादपुर मोड़ के पास बकरी चोरी करके ले जा रहे थे कि मुखबिर खास सूचना पर अभियुक्त 1. रवीश कुमार मिश्र पुत्र कौशतुभ मिश्र नि0 ग्राम- खानापुर 2. शुभम पुत्र रामचरन कोरी नि0 ग्राम- खानापुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर, के कब्जे से एक राशि बकरी व सर्वमोहर दो अदद चाकू बरामद कर मु0अ0सं0 08/2022 धारा 379/411 भादवि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 व मु0अ0सं0 09/22 धारा 4/25 आयुध अधि0 मु0अ0सं0 10/22 धारा 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया ।
थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्तगण 1. रबिन्द्र कुमार सिंह उर्फ कल्लू पुत्र स्व हरी प्रसाद सिंह नि0 रानीपुर कुडवार थाना महरुवा जनपद अम्बेडकरनगर 2. सोनू सिंह पुत्र देव प्रकाश सिंह नि0 भभोट (अमोहे) थाना -जयसिंहपुर सुलतानपुर से सम्बनधित थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 01/22 धारा-379/411/417/420 भादवि से संबंधित अभियुक्त गण मय बरामद चोरी मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तर किया गया ।
थाना चाँदा
थाना चाँदा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त मंजय नायक पुत्र सुनील नायक निवासी नामुदाग थाना लातेहार झारखंड को 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 4/2022 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना हलियापुर से 07, थाना कादीपुर से 02, थाना कूरेभार से 01 ,थाना कुडवार से 02 कुल 12 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।