#सुल्तानपुर-#विधायक से लेकर #योगीकेलगेमुर्दाबाद के नारे,#सड़को पर बड़े #बड़ेगड्ढे के #विरोध में किया गया #प्रदर्शन।
रोड नहीं तो वोट नहीं” नारों के साथ चुनाव का बहिष्कार करेंगे सौरभ मिश्रा
आज दिनांक 4 जनवरी 2022 को कटका खानपुर से मायंग जाने वाली सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया जहाँ pwd , मेनका गांधी , सूर्यभान सिंह , योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगे सुल्तानपुर प्रशासन होश में आओ , रोड नही तो वोट नही का नारा भी कटका से मांयग जाने वाली राज्यमार्ग को जमा भी कर दिया गया जाने वाली सड़क व जिले के विभिन्न राज्यमार्ग जैसे बगिया चौराहा से बिरसिंहपुर , मोतिगरपुर से अखण्डनगर जाने वाली सड़को का खस्ताहाल है सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए जिसमे में आम जनमानस को बहुत बड़ी मुशीबत का समान करना पड़ रहा है , ऐसे में समाजसेवी सौरभ मिश्रा ने कहा कि वर्त्तमान केंद्र और राज्य की सरकार गावों के विकास पर ध्यान नहीं दे रही है। वर्त्तमान में शहर से शहर को जोड़ने वाली शहरी मुख्य सड़कों में तो सुधार हुई है परन्तु गांव से गांव को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कों में सुधार नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण सड़कों की हालत इतनी खराब है कि उसपर पैदल चलना भी मुश्किल है। सरकार को यथाशीघ्र ग्रामीण सड़कों को बनवाना चाहिए। यदि सरकार अविलम्ब ग्रामीण सड़कों को नहीं बनवाती है तो मजबूर होकर हमलोगों को उग्र आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार की होगी। आम लोगों ने बताया कि यदि आंदोलन के बाद भी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग हम आम जनमानस से निवेदन कर रहे हैं आम चुनाव में “रोड नहीं तो वोट नहीं” नारों के साथ चुनाव का बहिष्कार करेंगे। अतः सरकार को इस दिशा में ठोस और निर्णायक कदम उठाना चाहिए ताकि आम लोगों के समस्याओं का समाधान हो सके। यह व्यापक जनहित में होगा। अगर ऐसे नही हुआ तो एक महीने के अंदर में अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू होगा । इस मौके पर उपस्थित शुभम मिश्रा , सोनू यादव , विनीत मिश्रा , सोनू यादव , सुधीर यादव , धर्मन्द्र मिश्रा , धनंजय मिश्रा , प्रिंस मिश्रा , आदर्श , व दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
#सुल्तानपुर-खुले में बंधे है #सैकड़ोंगौवंश,हो रही हैं मौत?,#प्रकरण के मिलते ही #सीडीओअतुलवत्स ने दिए #जांचकेआदेश।
अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#सुल्तानपुर-खुले में बने #निजीगौशाला में इस ठंड में कई #गौवंशो की हो रही हैं मौत,#सीडीओअतुलवत्स ने दिए #जांचकेआदेश