#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे ,#जनपद में हुई #कार्यवाही की #देखेरिपोर्ट।
प्रेस-नोट संख्या-002
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-04.01.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना कुडवार
थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त दरशू पुत्र जियालाल निवासी पासी का पुरवा मजरे कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पासी का पुरवा मजरे कोटिया से समय करीब 12.35 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 09 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 09/22 धारा 60(2) EX Act पंजीकृत किया गया है ।
थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम के द्वारा से सम्बन्धित मु0अ0सं0 316/2021 धारा 307/504/324/506/120बी/34 भा0द0वि0 से सन्बन्धित अभियुक्तगण 1. अनिल प्रजापति पुत्र रमाशंकर प्रजापति नि0 ग्राम भाट पट्टी थाना आसपुरदेवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
थाना को0देहात
थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 004/22 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11/12 पशु क्रुरता अधि0 से सम्बन्धित 4 नफर अभियुक्तगण 1. मोईद पुत्र रियासत 2. खुशनसीब पुत्र मोईद 3. जुबेर उर्फ चेतई पुत्र मोती 4. रकीब पुत्र नसीब नि0गण0 ग्राम छतौना थाना को0देहात जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
व0उ0नि0 अनिल कुमार मिश्र
हे0का0 राकेश मौर्या
का0 विकास त्रिपाठी
का0 अक्षय शुक्ला
थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त रामनायक पुत्र राम अभिलाख नि0ग्राम श्री रामपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
सुल्तानपुर-,KDNEWS,अयोध्या जनपद की हैदरगंज पुलिस व स्वाट टीम ने कूरेभार थाना क्षेत्र के पुरखीपुर चौराहे से एक स्कूल में काम कर रहे एक व्यक्ति के साथ दो लोगों को उठाया।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार से 03, थाना धनपतगंज से 04, थाना कूरेभार से 01, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना धम्मौर से 07, थाना चाँदा से 02,थाना जयसिंहपुर से 04 कुल 23 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
#सुल्तानपुर-खुले में बंधे है #सैकड़ोंगौवंश,हो रही हैं मौत?,#प्रकरण के मिलते ही #सीडीओअतुलवत्स ने दिए #जांचकेआदेश।
अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#सुल्तानपुर-खुले में बने #निजीगौशाला में इस ठंड में कई #गौवंशो की हो रही हैं मौत,#सीडीओअतुलवत्स ने दिए #जांचकेआदेश