#सुल्तानपुर-#डीएम #सीडीओ ने #राजकीयधानक्रयकेन्द्र पारसपट्टी का किया गया #आकस्मिकनिरीक्षण।

0 285

- Advertisement -

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राजकीय धान क्रय केन्द्र सहकारी संघ लि. पारसपट्टी, विकास खण्ड मोतिगरपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

     सुलतानपुर 04 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने शनिवार को राजकीय धान क्रय केन्द्र सहकारी संघ लि. पारसपट्टी, विकास खण्ड मोतिगरपुर का  आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी मौके पर उपस्थित मिले। उन्होंने केंद्र पर क्रय संबंधी समस्त अभिलेख, निरीक्षण पंजिका, इलेक्ट्रॉनिक कांटा सत्यापित स्थिति में सही वजन देते हुए पाया। इलेक्ट्रॉनिक छन्ना तथा बोरे मौके पर उपलब्ध पाए गए।

जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि धान को क्रय कर सूचित किया जाए। उन्होंने धान क्रय केन्द्र पर आये हुए किसानों से धान विक्रय आदि की जानकारी प्राप्त की और कहा कि आप सब को केन्द्र पर किसी भी प्रकार की असुविधा हो, तो तत्काल मेरे संज्ञान में लाया जाय।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#आठदिसम्बर को #निवर्तमानसरकार्यवाहजोशी करेंगे #संघविभाग #कार्यालय का #लोकार्पण।