#सुल्तानपुर-#दिव्यांगजनदिवस पर #प्रतियोगिता का हुआ #आयोजन,#डीएम #सीडीओ ने किया पुरस्कृत।

0 190

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ।

मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स व बी.एस.ए. दीवान सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर छोड़कर शांति का संदेश दिया।

- Advertisement -

डीएम द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर, पुरस्कार भेंट कर किया गया सम्मानित।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।

         सुलतानपुर 03 दिसम्बर/अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, कार्यालय सुलतानपुर पर 03 दिसम्बर को दिव्यांग बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में जिलेभर से आये सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स व बी.एस.ए. दीवान सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर छोड़कर शांति का संदेश दिया।


          कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चांे, जिसमें बालिका वर्ग पचास मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। रस्साकसी में बल्दीराय तहसील ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, लम्भुआ द्वितीय पर रहा, सामान्य दौड़ पचास मीटर प्राथमिक में अमरजीत कादीपुर प्रथम, बीरसिंह भदैया द्वितीय, बालिका वर्ग में सुषमा अखण्डनगर प्रथम, कुर्सी दौड़ प्राथमिक वर्ग बालक में उत्कर्ष दूबेपुर प्रथम, सुदामा पीपी कमैचा द्वितीय, बालिका में अंशिका प्रथम श्रेया द्वितीय, उच्चप्राथमिक में आर्यन प्रथम व शिवांश द्वितीय, बालिका वर्ग में मुस्कान प्रथम व शिल्पी द्वितीय, छूकर पहचानांे में बालक में सहदेव प्रथम व शिव द्वितीय, बालिका वर्गत में सुमन प्रथम व आँचल द्वितीय, गायन में आशुतोष प्रथम व सुमन द्वितीय, लोक नृत्य में अंतिमा प्रथम व आँचल द्वितीय, वाल थ्रो में आर्यन वर्मा प्रथम व अमन द्वितीय, निबंध बालक में गौरव अखण्डनगर ने प्रथम बालिका वर्ग में शिल्पी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग अस्थि बाधित दौड़ में तानिया जयसिंहपुर प्रथम को डीएम रवीश गुप्ता ने मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित किया।
       कार्यक्रम के पूर्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह, वित्त लेखाधिकारी राम यश यादव, प्रभारी समेकित शिक्षा रवींद्र कुमार वर्मा ने डीएम व सीडीओ को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। 

इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर श्याम सुंदर यादव, सुभाष यादव, जटाशंकर, दिनेश वर्मा, शशिप्रकाश, विनोद सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, आर्यन प्रजापति, रजनी, अंजना तिवारी, तबसुम परवीन, संतोष कुमारी सहित दिव्यांग बच्चे व अभिभावक अध्यापक सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा कैम्पस चयन 06 दिसम्बर को।

     सुलतानपुर 03 दिसम्बर/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर अरूण कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि हीरो मोटोकार्प लिमिटेड हरिद्वार (उत्तराखण्ड) द्वारा 06.12.2021 को प्रातः 10ः00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर, सुलतानपुर (उ0प्र0) में व्यवसाय (ट्रेड)-फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटरव्हीकल, मैकेनिक टैªक्टर एवं वेल्डर (वर्ष-2018, 2019, 2020) में (NCVT & SCVT) उत्तीर्ण आयु- 18 से 26 वर्ष के अभ्यर्थियों के लिये एक कैम्पस चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कम्पनी द्वारा प्रशिक्षार्थियों को रूपया 19662/- प्रतिमाह (सी0टी0सी0), इन हैण्ड-13666/- दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठायें। अधिक जानकारी हेतु एच0एन0 शुक्ला से0नि0 मण्डल प्रभारी(प्लेसमेन्ट/शिशिक्षु) मो0नं0-9451535454 से सम्पर्क कर सकते है।

उन्होंने बताया कि समस्त अभ्यर्थी संस्थान परिसर में कोविड-19 के अन्तर्गत निहित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें एवं साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी करें। किसी भी अभ्यर्थी को मास्क के बिना साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#सुल्तानपुर-#अद्वैतफॉउंडेशनट्रस्ट को मिला #राज्यस्तरीयसम्मान।