#सुल्तानपुर-#आईएएससीडीओअतुलवत्स ने किया #आकस्मिकनिरीक्षण, #गैरहाजिर #सफाईकर्मचारियों का #वेतन रोकने के #आदेश।

0 240

- Advertisement -

सीडीओ ने दिए गैरहाजिर सफाई कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश

सुलतानपुर। सीडीओ अतुल वत्स ने दोस्तपुर विकास खंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण। अचानक सीडीओ के पहुंचने से ब्लॉक अधिकारियों व कर्मचारियों में मचा हड़कंप।अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की ले रहे जानकारी।

- Advertisement -

सुल्तानपुर : मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के नेतृत्व में विकास विभाग की टीम द्वारा ब्लाक दोस्तपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी अपने पटल पर उपस्थित पाये गये। ब्लाक कार्यालय की साफ-सफाई उचित नहीं पायी गयी। नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये। लेखाकार द्वारा अवगत कराया गया कि ब्लाक कार्यालय की छत मरम्मत हेतु इस बार कार्ययोजना में सम्मिलत की गयी है। ब्लाक परिसर में निर्माणाधीन वी0सी0रूम का अवलोकन किया गया, जिसमें अभी तक मात्र नीवं खुदाई हुई है। इसी प्रकार ब्लाक परिसर में निर्माणाधीन अभिलेखागार का अवलोकन किया गया, जिसमें अभी तक छत नहीं पड़ा हुआ है। उपरोक्त दोनों कार्यो को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
 वैक्सीनेशन सेन्टर देवरीतारन पटटी का निरीक्षण किया गया, पंचायत भवन में चल रहा था। पृच्छा की गयी कि इस ग्राम पंचायत में कितने मजरे हैं। अवगत कराया गया कि कुल 05 मजरे हैं तथा श्री केश कुमार, सफाई कर्मचारी उक्त कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं। निर्देशित किया गया कि इस प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है, अतएव आज का वेतन अदेय किया जाता है।
 प्राइमरी विद्यालय बौरा जगदीशपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय परिसर की बाउण्ड्रीवाल टूटी हुई है तथा हैण्डपम्प खराब है। विद्यालय परिसर में मल्टीपल हैण्डवाशिंग की सभी ठूठी टूटी हुई है। तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये। इसी विद्यालय में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था, जिसका अवलोकन किया गया। अवगत कराया गया कि इस ग्राम में कुल 58 व्यक्तियों को प्रथम डोज वैक्सीनेशन लगना अवशेष है। निर्देशित किया गया कि डोर-टू-डोर सर्वे कर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करायें। निरीक्षण के दौरान इस ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया, जिनके द्वारा उक्त कार्य नहीं किया जा रहा है। उक्त लापरवाही के लिये श्री रूद्र नरायन चौबे का वेतन अग्रिम आदेशो तक बाधित किये जाने के निर्देश दिये गये।
 वैक्सीनेशन सेन्टर राजापुर का निरीक्षण किया गया, जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर पर चल रहा था। निरीक्षण के दौरान ए0एन0एम0 द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ ग्रामीणो द्वारा वैक्सीनेशन नही कराया जा रहा है। निर्देशित किया गया कि वैक्सीनेशन लगवाने हेतु ग्रामीणो को जागरुक करें।
 पशु चिकित्सालय दोस्तपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ0 माधव प्रसाद अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय ही बाद में उपस्थित हुये। पृच्छा की गयी कि इस चिकित्सालय के तहत कितने ग्राम पंचायत है और कितने पशु सेवा केन्द्र है। अवगत कराया गया कि कुल 59 ग्राम पंचायत तथा 03 पशु सेवा केन्द्र मुस्तफाबाद सरैया, धनऊपुर और बनी है। यह भी पृच्छा की गयी कि पशु सेवा केन्द्र धनऊपुर के अन्तर्गत कुल कितने पशु है, के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की गयी। तत्पश्चात निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय का अवलोकन किया गया, जिसका कार्य पैक्सफेड द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय के फर्श पर असमतल टाइल्स लगी हुई, पायी गयी। इसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये। हनीकाम्बिंग पायी गयी, निर्माण की गुणवत्ता उचित नही मिली।

#सुल्तानपुर-#मुलायमसिंहयादव के #जन्मदिन को लेकर #सपाइयों ने #इसौलीविधानसभा क्षेत्र में #काटाकेक।

#Sultanpur-#घेराबंदी के दौरान जब #25हजारीइनामियाँ #अभियुक्त आया #पुलिस के कब्जे में तो #एकमाहपूर्व चोरी हुई #लाइसेंसीबंदूक के #मामले से उठा #पर्दा,देखे पूरी #खबर की #वीडियोरिपोर्ट।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#एकमाहपूर्व #अज्ञातचोरों ने उड़ाई थी #लाइसेंसीबंदूक,#पुलिस ने #25हजारीइनामियाँ #अभियुक्त के पास से किया #बरामद।