#Sultanpur-हम #आंशिकपराजित हुए होंगे किंतु कभी #परास्त नहीं-रमेश
हम आंशिक पराजित हुए होंगे किंतु कभी परास्त नहीं:रमेश
सुल्तानपुर 19 नवंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश ने आज यहां अमृत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कालजई और मृत्युंजय है।
नगर स्थित पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक ने कहा कि भारत कभी पूर्ण रूप से गुलाम नहीं हुआ भारत के अंदर सर्बत्र अटक से लेकर कटक, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक,वन से लेकर उपवन तक तथा नगर से लेकर ग्राम तक स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए संघर्ष हुआ। उन्होंने कहाकि स्वतंत्रता, आंदोलन की विशाल गौरव गाथा है यह आंदोलन 1857 से 1947 तक ही नहीं बल्कि 1498 से 1947 तक लंबी यात्रा है। हम आंशिक पराजित हुए होंगे किंतु कभी परास्त नहीं हुए। हमारा देश हमेशा गौरवशाली रहा है। महाराणा प्रताप ,छत्रपति शिवाजी, चंद्र शेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारी वीरों को जो स्थान मिलना चाहिए वह नहीं मिला। हमें सच से दूर किया गया है। स्व के अभाव में गुलाम हुए। अब स्व के प्रति जागरण ही इस अमृत महोत्सव का लक्ष्य है।
उन्होंने कहाकि आज प्रदेश एवं देश में राष्ट्र के प्रति संवेदनशील सरकार है नहीं तो हम आज यह कार्यक्रम कर पाते या नहीं यह एक प्रश्न खड़ा होता है। सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक संगठन द्वारा इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके कारण समाज जागृत होगा। आजादी का माहौल बनाना केवल सरकार का ही दायित्व नहीं है। यह दायित्व सामाजिक संगठनों का भी है। संगठन गढ़े चलो संगठन बढ़े चलो के गीत का उदाहरण देते हुए उन्होंने देश के लिए जिएंगे हम देश के लिए मरेंगे हम का भाव जागृत करने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आज हमें जो इतिहास बताया गया है, जो पढ़ाया जाता है ओ सत्य नहीं है। आजादी का इतिहास 75 साल के स्वतंत्रता के बाद भी केवल एक परिवार में शामिल हो कर रह गया है , यह एक बड़ी विडंबना है ।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ गुमनाम है। कुछ को स्थान मिला और तमाम देशभक्तों को स्थान नहीं दिया गया । इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है हमारे संघर्षों की कहानी दूसरी धाराओं में मोड़ दी गई।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने हमारी शिक्षा, संस्कार, संस्कृति पर चोट डालने का काम किया है ,ताकि भारत मर जाए । अंग्रेज जाने के पहले ही फूट डालो राज करने का काम किया है। पाकिस्तान का निर्माण अंग्रेजों की सोच थी । देश स्वतंत्र तो हो गया परंतु टूट गया । लाखों लोगों का कत्लेआम हुआ । उसका जिम्मेदार कौन है। हमें जो स्वतंत्रता मिली वह लंबी लड़ाई के बाद मिली है । न जाने कितनों को फांसी के फंदे पर झेलना पड़ा ।
रमेश ने आवाहन किया कि तिरंगा यात्रा निकलेगी , झांकियों के माध्यम से भारत के प्रति देश भक्ति अभियान चलेगा। गांव-गांव भारत माता की आरती एवं जनमानस के प्रति देशभक्ति का भाव जागृत करने का काम किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता के एन आई के डॉ बीके झा ने किया। राणा प्रताप डिग्री कालेज की शिक्षिका निशा सिंह ने कहाकि मुसलमानों के आगमन के साथ गुलामी का प्राम्भ हुआ। मोहम्मद गोरी के आक्रमण से शुरू दासता के बाद आठ दस सालों में वृहद क्षेत्र पर कब्जा हो गया। कार्यक्रम में रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कालेज सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भारत माता की आरती एवं गीत प्रस्तुत किया।
#सुल्तानपुर-#पत्नी की #करतूतउजागर करने के लिए #पति ने #घर मे लगवाया #सीसीटीवी,#जहरखिलाने का #पत्नी ने लगा दिया #आरोप। https://kdnewslive.in/?p=33869
अपडेट ख़बरों के kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#Sultanpur-#पत्नी की #करतूतउजागर करने के लिए #पति ने घर मे लगवाया #सीसीटीवी,#जहरखिलाने का #पत्नी ने लगा दिया #आरोप।
#Sultanpur-#बेटी नही #बचाओगे तो #मां कहाँ से पाओगे,#रंगोली बना कर #जीतीप्रतियोगिता, दिया #समाज को #संदेश।