#Sultanpur-#मरीजो के पास तक #स्वास्थ्यसुविधा पहुँचना ही #सबसेबड़ीसेवा है- #डाँ रामजी गुप्ता
मरीजो के पास तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचना ही सबसे बड़ी सेवा है : डाँ रामजी गुप्ता
-निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 654 मरीजो को हुआ स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण
सुलतानपुर 14 नवंबर । नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 654 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करा कर नि:शुल्क दवा का लाभ प्राप्त किया । नि : शुल्क सेवा पारकर ग्रामीणों ने डॉक्टर टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।
डॉ रामजी गुप्ता ने कहां कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है । स्वास्थ्य सेवाएं घर तक चल कर सेवा देने का कार्य हमारी टीम कर रही है । तमाम ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके पास कोई अस्पताल तक ले जाने वाला नहीं है। ऐसे लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नि :शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गांव में किया गया है ।
गंगा नेत्र चिकित्सालय के सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ रामजी गुप्ता की संयोजन में नि :शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जयसिंह पुर के कालीगंज बाजार में रविवार को किया गया । शिविर में 654 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
चिकित्सक टीम में डॉक्टर रमेश उपाध्याय डॉ राजीव सिंह डॉक्टर मनोहर सिंह, डॉ राकेश गुप्ता महिला रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति वर्मा फिजीशियन डॉ अमित वर्मा ने लोगों का विरोध स्वास्थ्य परीक्षण किया । इसके अलावा स्टाफ सहयोगी के रुप में अंकित गुप्ता रवि गुप्ता अवधेश गुप्ता ,नरेंद्र ,विशाल गौरव ,प्रजापति गौरव बरनवाल रंजीत नरेंद्र पाल दीपक कालिका ,शिवप्रसाद आदि का विशेष सहयोग रहा ।
दयाशंकर गुप्ता
#Sultanpur-#महगाईहटायों #भाजपाभगाओ के #अभियान से निकलेगा #प्रदेश में #कांग्रेस की #विजयकारास्ता।